×

Khesari-Pawan: दुश्मन से फिर कैसे जिगरी यार बनें खेसारी लाल और पवन सिंह, पॉलिटिक्स या फिर कुछ और, यहां जानें सच

Khesari-Pawan: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की प्यार भरी तस्वीरें देख किसी से ये बात हजम नहीं हो रहा है, कि सालों पुरानी दुश्मनी कैसे एक पल में भूलकर दोनों फिर दोस्त बन गए|

Shivani Tiwari
Published on: 19 July 2023 2:16 PM IST
Khesari-Pawan: दुश्मन से फिर कैसे जिगरी यार बनें खेसारी लाल और पवन सिंह, पॉलिटिक्स या फिर कुछ और, यहां जानें सच
X
Khesari-Pawan (Photo- Social Media)
Khesari-Pawan: पिछले कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव और पवन सिंह टॉक ऑफ द टाउन बनें हुए हैं, दोनों की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की प्यार भरी तस्वीरें देख किसी से ये बात हजम नहीं हो रहा है, कि सालों पुरानी दुश्मनी कैसे एक पल में भूलकर दोनों फिर दोस्त बन गए, ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं, कोई इसे पॉलिटिक्स कह रहा है तो कोई कुछ। आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार पूरा माजरा क्या है।

सालों पुरानी दुश्मनी भूल दोस्त बनें पवन और खेसारी

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की दोस्ती की चर्चा भोजपुरी गलियारों में जोरों शोरों से हो रही है। दोनों अपनी सालों पुरानी दुश्मनी भूलकर एक बार फिर दोस्त बन चुके हैं और इसी के चलते भोजपुरी इंडस्ट्री में खुशी का माहौल भी बना हुआ है। दोनों की दोस्ती 16 जुलाई को लखनऊ में एक अवॉर्ड शो के दौरान हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सभी गिले शिकवे दूर कर लिए। जहां एक तरफ दोनों की दोस्ती देख भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव के चलते दोनों की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई है।

चुनाव के चलते हुई खेसारी और पवन की दोस्ती

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की दोस्ती ने इस कदर हल्ला मचाया है कि पूरे सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है। लोगों का मानना है कि चुनाव के चलते दोनों ने दोस्ती का नाटक किया हुआ है। दरअसल कहा जा रहा है कि पवन सिंह 2024 में इलेक्शन लड़ने वाले हैं और इसी के चलते वह अभी से खेसारी संग दोस्ती कर अपना रास्ता साफ करने में लगें हुए हैं। वहीं कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि रवि किशन ने ही पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दोस्ती करवाई है।

खेसारी लाल यादव के मैनेजर ने बताया सच

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के मैनेजर ने आखिरकार सच का खुलासा कर दिया है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई और कैसे फिर दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए। मैनेजर ने कहा, "पवन सिंह और खेसारी के बीच एक कमरे में देर तक बातें हुईं थीं दोनों ने सारी गलतफहमी आपस में सॉल्व कर ली।" बता दें कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, दोनों का जलवा कायम है, दोनों ही अपने एक से एक धमाकेदार पोस्ट के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story