TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

...और अब 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर 'सुप्रीम सुनवाई' 8 अप्रैल को

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 8 अप्रैल को होगी सुनवाई। आपको बता दें, कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जल्द सुनवाई की मांग की थी।

Rishi
Published on: 4 April 2019 11:34 AM IST
...और अब पीएम नरेंद्र मोदी पर सुप्रीम सुनवाई 8 अप्रैल को
X

मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 8 अप्रैल को होगी सुनवाई। आपको बता दें, कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जल्द सुनवाई की मांग की थी।

रोक लगाने का बंबई उच्च न्यायालय का इंकार

गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक से सोमवार को इंकार कर दिया था। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में अभिनेता विवेक ओबेरॉय हैं।

यह भी पढ़ें…वंदेमातरम के विरोधी संसद में शपथ कैसे लेंगे: बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी

मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति एनएम जमदार ने पाया कि निर्वाचन आयोग पहले ही ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी कर चुका है। इस फिल्म के निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनावों को देखते हुये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें…..चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: फेसबुक ने लिया एक्शन, डिलीट किए 687 पेज

अदालत ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग पहले से इसे संज्ञान में ले चुका है और वह उससे निपटेगा।’’

यह सार्वजनिक हित याचिका सतीश गायकवाड़ ने दायर की थी। गायकवाड़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आई) के अध्य्रक्ष है।

यह भी पढ़ें…सुरक्षित नामांकन हेतु प्रशासन सख्त, आचार सहिंता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story