×

KBC 11 में प्रदूषण: इस कंटेस्टेंट ने क्यों बोला कहीं बाला न बन जाऊं

टीवी के फेमस चैनल सोनी पर बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति 11 आज-कल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ समय पहले ही केबीसी 11 को अपना चौथा करोड़पति मिला।

Roshni Khan
Published on: 20 Nov 2019 10:30 AM IST
KBC 11 में प्रदूषण: इस कंटेस्टेंट ने क्यों बोला कहीं बाला न बन जाऊं
X

मुंबई: टीवी के फेमस चैनल सोनी पर बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति 11 आज-कल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ समय पहले ही केबीसी 11 को अपना चौथा करोड़पति मिला। वहीं 20 नवंबर मंगलवार के एपिसोड में केबीसी 11 के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर दिल्ली के कंटेस्टेंट जितेंद्र सिंह बैठे थे। जितेंद्र सिंह सीए कर रहे हैं। उन्होंने इस एपिसोड में 3 लाख 20 हजार जीते। इसके साथ ही जितेंद्र सिंह ने बिग बी के साथ कई बातें शेयर की। बिग बी ने कंटेस्टेंट जितेंद्र सिंह से दिल्ली के पॉल्यूशन के बारे में पूछा। इस पर कंटेस्टेंट ने कहा कि हमारे यहां सरकारी योजनाएं बाद में आती है, पहले पॉल्यूशन आती है।

ये भी देखें:राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आएंगे गोाटाबाया राजपक्षे, पुराने संबंधों को मिलेगा बल

जब बिग बी ने कंटेस्टेंट जितेंद्र सिंह से उनके गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा, तो कंटेस्टेंट ने इसे टाइम बेस्ट बताया। कंटेस्टेंट जितेंद्र सिंह ने बताया कि अगले 2 साल में वे शादी करेंगे, लेकिन कंटेस्टेंट को डर है कि इस बीच दिल्ली के पॉल्यूशन में कही वे भी 'बाला' न हो जाएं। जिससे कही उनकी शादी में भी दिक्कत न हो। इस पर अमिताभ बच्चन अपने कैमरा मैन की तरफ दिखातें हैं कि देखिए इनके भी बाल नहीं है, लेकिन इनका परिवार है। इसलिए शादी के लिए बाल जरूरी नहीं है।

ये भी देखें:J&K: अनुच्छेद 370, घाटी में पत्थरबाजी बंद,कुल इतने सारे केस हुए दर्ज

आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली के एयर पॉल्यूशन पर हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक के एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने भी चिंता जताई है। और तो और दिल्ली के लोगों को वहां बड़ी मुश्किल से रहना पड़ रहा है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story