×

कपिल शर्मा बने बवाली: शक्तिमान ने जमकर फटकारा, फिर किया पोस्ट डिलीट

'द कपिल शर्मा शो पर महाभारत के कई कलाकार इसका हिस्सा बने। लेकिन 'भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना इस शो में नज़र नहीं आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे 'द कपिल शर्मा शो' में ना जाने की वजह को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए।

Monika
Published on: 2 Oct 2020 1:15 PM IST
कपिल शर्मा बने बवाली: शक्तिमान ने जमकर फटकारा, फिर किया पोस्ट डिलीट
X
द कपिल शर्मा शो’ पर मुकेश खन्ना ने यूज़ किए ऐसे शब्द, फिर किया पोस्ट डिलीट

महाभारत के 'भीष्म पितामह और शक्तिमान में दमदार किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह अपने विचार अक्सर ट्वीट के ज़रिए देते रहते हैं। हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो पर महाभारत के कई कलाकार इसका हिस्सा बने। लेकिन 'भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना इस शो में नज़र नहीं आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे 'द कपिल शर्मा शो' में ना जाने की वजह को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए।

मुकेश खन्ना का गुस्से से भरा पोस्ट

जिसके बाद एक्टर ने जवाब की बारिश ही कर दी। मुकेश खन्ना ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को बताया कि आखिर उन्होंने कपिल शर्मा के शो में हिस्सा क्यों नहीं लिया।लेकिन इस ट्वीट के बाद उन्होंने ट्वीट को कुछ ही देर में हटा भी दिया। अपने इस ट्वीट में मुकेश खन्ना ने 'द कपिल शर्मा शो' 'वाहियात' और 'फूहड़' शो बताया है। उन्होंने फेसबुक पर भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था, लेकिन बाद में सभी कुछ डिलीट कर दिया।

शो पर जाने से किया था इनकार

ट्वीट में मुकेश खन्ना ने लिखा- 'ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहता है उनको बुलाया नहीं गया। कोई कहता है कि उन्होंने खुद मना किया। ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है। ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता। ये भी सच है कि मैंने खुद मना कर दिया।'

एक अन्य ट्वीट में मुकेश खन्ना लिखते हैं- 'अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि द कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई कैसे मना कर सकता है। बड़े से बड़ा एक्टर जाता है। जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा। यही प्रश्न गूफी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं। मैंने कहा, तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंगा।'

यह भी पढ़ें: ऐसी इरफान की कब्र: गुस्से से पागल हो गए फैंस, अब उठ रहे सवाल

फूहड़ता से भरा शो

कारण ये कि भले ही कपिल शर्मा शो पूरे देश में पॉपुलर है, लेकिन मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ। डबल मीनिंग और जुमलों से भरा हुआ। अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है और घटिया हरकतें करता है और लोग लोट-पोट होकर हंसते हैं।'

Mukesh Khanna

मुकेश खन्ना ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हंसना. हंसी ना भी आए तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे. अब अर्चना बहन बैठती हैं। काम? सिर्फ हाहाहा करना।'

यह भी पढ़ें: देश को मिलेगा बहुत लाभ: मोदी सरकार की ये योजना, किया गया बड़ा एलान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story