×

30 करोड़ में शूट होगा प्रभास और श्रद्धा कपूर की 'साहो' का एक सीन

यह फिल्म भी मेगा बजट फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म तकरीबन 300 करोड़ की लागत से बनने जा रहे है, दूसरा प्लस प्वांइट यह है कि फिल्म में प्रभास लीड किरदार में हैं और उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं।

Aditya Mishra
Published on: 12 March 2019 7:16 PM IST
30 करोड़ में शूट होगा प्रभास और श्रद्धा कपूर की साहो का एक सीन
X

मुंबई: साउथ इंडियन डायरेक्टर एसएस राजौमाली की मेगा बजट वाली 'बाहुबली' सीरीज की दो फिल्में रिलीज होने के बाद इंडस्ट्री में खूब मेगा बजट फिल्में बन रही हैं। 'बाहुबली' की बिग सक्सेस से साउथ डायरेक्टर काफी इंप्रेस हुए हैं और अब हर कोई इस जोखिम को उठाने के लिए तैयार हो रहा है। इन दिनों सुजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'साहो' काफी सुर्खियां बटोर रही है।

यह फिल्म भी मेगा बजट फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म तकरीबन 300 करोड़ की लागत से बनने जा रहे है, दूसरा प्लस प्वांइट यह है कि फिल्म में प्रभास लीड किरदार में हैं और उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं।

30 करोड़ में शूट होगा एक सीन

फिल्म 'साहो' जबरदस्त एक्शन सीन वाली फिल्म होगी। कुछ वक्त पहले इस फिल्म का एक सीन अबु धाबी में फिल्माया गया था। इस सीन को फिल्माने में 90 करोड़ रुपए की भारी भरकम लागत आई थी। इस सीन में प्रभास बाइक चलाते नजर आएंगे। अब मेकर्स एक दूसरे सीन पर करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए तैयार हैं। इतनी रकम में तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लुका छुपी' और 'बदला ' पूरी तैयार हो गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के इंटरवल सीक्वेंस पर मेकर्स 30 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। यह सीन बेहद ही खास होगा और इसे हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा। हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्रोफर केनी बेट्स ने फिल्म का एक्शन डिजाइन किया है। जिन्होंने पहले अबु धाबी में एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया था।

ये भी पढ़ें...OMG:रवीना के साथ प्रभास का क्या है कनेक्शन, मुंबई ट्रिप पर जरूर मिलते हैं उनसे



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story