×

Oscars 2021: प्रियंका-निक ने किया नॉमिनेशन्स का एलान, इन फिल्मों को मिली जगह

चर्चित और बेहतरीन फिल्मों में से सिर्फ नौ फिल्में फाइनल सिलेक्शन तक पहुंचती हैं और उनमें से टॉप पांच फिल्मों को ही नॉमिनेशन मिलता है और उनमें से एक को ऑस्कर मिलता है। 

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 March 2021 2:15 PM GMT
Oscars 2021: प्रियंका-निक ने किया नॉमिनेशन्स का एलान, इन फिल्मों को मिली जगह
X
Oscars 2021: प्रियंका-निक ने किया नॉमिनेशन्स का एलान, इन फिल्मों को मिली जगह

मुंबई : ऑस्कर 2021 का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले नॉमिनेशन्स की घोषणा की जानी है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज 15 मार्च को घोषणा किए कि इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स की दौड़ में किस-किस देश की कौन-कौन सी फिल्में हैं।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

अकादमी अवार्डस के नामांकन की घोषणा हो चुकी है। इस बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने नामांकनों की घोषणा की। नीले रंग की ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबूसरत लग रही थीं वहीं गोल्डन रंग के सूट में निक भी काफी जच रहे थे। हर साल ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन फरवरी महीने में हो जाता है। लेकिन इस बार महामारी के कारण इसे अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

बता दें साल की सबसे चर्चित और बेहतरीन फिल्मों में से सिर्फ नौ फिल्में फाइनल सिलेक्शन तक पहुंचती हैं और उनमें से टॉप पांच फिल्मों को ही नॉमिनेशन मिलता है और उनमें से एक को ऑस्कर मिलता है।





यह पढ़ें...रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेलवे ने किया ये बड़ा एलान, चलेंगी ये सभी ट्रेनें

दुनिया का सबसे मूल्यवान अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन की दुनिया का सबसे मूल्यवान अवॉर्ड माना जाता रहा है। दुनियाभर में सभी अपना श्रेष्ठ देते हैं ताकि वे ऑस्कर्स नॉमिनेशन्स की लिस्ट में जगह बना सकें और अवॉर्ड की रेस में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।कोविड-19 महामारी की वजह से इस समारोह में इस साल देरी हुई है। इस साल ऑस्कर 2021 सेरेमनी, 25 अप्रैल, 2021 के दिन रखी गई है।

riyanka

नॉमिनेशन्स को दो भागों में डिवाइड

आज सुबह, वहां 5:19 am पर की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय समयनुसार ये घोषणा 5:49 pm पर की जाएगी। नॉमिनेशन्स को दो भागों में डिवाइड किया जाएगा। पहले भाग में 9 कैटेगरीज होंगी। इसमें सपोर्टिंग रोल, कॉस्ट्यूम डिजाइन, म्यूजिक, एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, साउंड, राइटिंग और स्क्रीनप्ले जैसी कैटेगिरीज शामिल हैं।

यह पढ़ें...बाटला हाउस कांड: अब आंतकी आरिज को होगी फांसी, पढ़िए एनकाउंटर की पूरी कहानी



वहीं दूसरे पॉर्ट की घोषणा भारतीय समयनुसार 6:01 pm पर की जाएगी। इसमें 14 कैटेगरीज शामिल होंगी। जिसमें लीड एक्टर-एक्ट्रेस, फिल्म एडिटिंग, बेस्ट फिल्म, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी जैसी कैटेगरीज शामिल होंगी।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story