×

‘क्वीन ऑफ कैटवे’ की फेमस एक्ट्रेस की ब्रेन ट्यूमर से मौत, मीरा नायर ने जताया दुख

suman
Published on: 18 Feb 2020 10:16 AM IST
‘क्वीन ऑफ कैटवे’ की फेमस एक्ट्रेस की ब्रेन ट्यूमर से मौत, मीरा नायर ने जताया दुख
X

मुंबई : हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘क्वीन ऑफ कैटवे’ की बाल एक्टेस निकिता पर्ल वालिग्वा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। निकिता महज 15 साल की थी। उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा क्वीन ऑफ कैटवे में ग्लोरिया का किरदार निभाया था। इस फिल्म को भारतीय मूल की अमेरिकी निर्देशक मीरा नायर ने निर्देशित किया था। यह फिल्म यूगांडा की स्लम में रहने वाली शतरंज की खिलाड़ी फियोना मुतेसी पर आधारित थी।

यह पढ़ें....इस फेमस सिंगर ने की सुसाइड, मौत से पहले भेजा था मैसेज, पति पर लगाया इल्जाम

मीरा नायर ने निकिता की मौत पर दुख जताते हुए कहा, ‘इस बच्ची ने अंत तक ‘लाइलाज बीमारी’ से लड़ाई जारी रखी। आपको विदाई प्रिय निकिता। आपको इतनी कम उम्र में जाते देख दिल टूट गया। आप सच में एक योद्धा थीं। कैटवे की कूल कैट आपको हमेशा याद रखेंगी।’ निकिता के ब्रेन ट्यूमर का पता 2016 में चला था। इसके बाद भारत में उनका इलाज किया गया। एक साल बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन 2019 में ट्यूमर फिर लौट आया।



यह पढ़ें....शादी ना होने की खुशी थी या गम, नेहा कक्कड़ ने बच्चों के साथ की ये हरकत, VIDEO

वैरायटी डॉट कॉम की खबर के अनुसार डायरेक्टर मीरा नायर ने शूटिंग के दौरान वेलिग्वा की मदद करने और उनके इलाज के लिए फंड भी जुटाया था। निकिता ने फिल्म में ग्लोरिया नाम का किरदार निभाया था। जो लीड कैरेक्टर फिओना की बेस्ट फ्रेंड थी। निकिता ही फिल्म में फिओना को शतरंज खेलना सिखाया था। यह फिल्म म्यूत्सी की जिंदगी की कहानी है, जो युगांडा की सबसे मशहूर और सफल शतरंज खिलाड़ी थी। म्यूत्सी ने तीन बार वीमेन जूनियर चैम्पियनशिप जीती थी। म्यूत्सी ने चार बार इंटरनेशनल चेस ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

suman

suman

Next Story