×

बुरी खबर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोकः भर्ती हैं अस्पताल में, सेलेब्रिटीज ने की दुआएं

फिल्म 'आश‍िकी' की अपार सफलता के बाद राहुल रॉय ने 'दिलवाले कभी ना हारे', 'प्‍यार का साया' 'जानम' 'जुनून' फिल्‍म में उनकी परफॉर्मेंस को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। राहुल कई टीवी शोज़ भी कर चुके हैं। राहुल रॉय 2006 में बिग बॉस के पहले सीज़न के विनर भी रह चुके है।

Newstrack
Published on: 30 Nov 2020 7:00 PM IST
बुरी खबर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोकः भर्ती हैं अस्पताल में, सेलेब्रिटीज ने की दुआएं
X
बुरी खबर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोकः भर्ती हैं अस्पताल में, सेलेब्रिटीज ने की दुआएं

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और टीवी जगत के पहले 'बिग बॉस' राहुल रॉय मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। फिल्‍म 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बने अभिनेता राहुल रॉय इलाज अस्‍पताल में जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'LAC-Live The Battle' की शूटिंग के समय कारगिल में उन्‍हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्‍हें नानावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। राहुल की हालत में फिलहाल सुधार है। राहुल Aphasia का अटैक श‍िकार हुए हैं। Aphasia की वजह से बोलने, लिखने और समझने की क्षमता प्रभावित होती है।

मां के साथ किया अफेयर

एक इंटरव्यू में राहुल ने अपने साथ घटित हुए घटना को शेयर किया था, राहुल रॉय ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया था की बार अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने एक होटल गए थे। राहुल की मां भी अपनी दोस्तों के साथ पहुंची थीं। राहुल को अपने साथ डांस के लिए कहा था। और यही खबर अगले दिन अखबार में ये खबर छप गई। ख़राब में ये किया था की राहुल किसी उम्रदराज महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं और वो उनके साथ डांस करते दिखे हैं।rahul roy

यह भी पढ़ें : तलाक से पहले अर्जुन रामपाल का सच, हाल ही में मेहर जेसिया से हुए अलग

बिग बॉस के रह चुके है विनर

राहुल ने कहा था कि एक बार किसी के बारे में बोलने से पहले पूरी बात की जानकारी ले लेनी चाहिए था एक बार यह पुष्टि करें कर लेना चाहिए था कि वह उम्रदराज महिला हैं कौन। इस वकया से राहुल बहुत नाराज हुए थे। आपको बता दें फिल्म 'आश‍िकी' की अपार सफलता के बाद राहुल रॉय ने 'दिलवाले कभी ना हारे', 'प्‍यार का साया' 'जानम' 'जुनून' फिल्‍म में उनकी परफॉर्मेंस को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। राहुल कई टीवी शोज़ का भी कर चुके हैं। राहुल रॉय 2006 में बिग बॉस के पहले सीज़न के विनर भी रह चुके है।

यह भी पढ़ें : BIG BOSS 14: पवित्रा पुनिया सिंगल नहीं, फिर इस शख्स ने क्यों कहा अपनी पत्नी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story