×

Rakhi Sawant ने खुद को बताया लकी, Asha Bhosle गायेंगी आइटम सॉन्ग

बॉलीवुड की जानी मानी पार्श्वगायिका आशा भोंसले ने आइटम गर्ल राखी सावंत के लिए एक आइटम नंबर गाया है। वार्ता के मुताबिक आशा भोंसले ने फिल्म 'कश्मीर: धारा 370' के लिये यह गाना गाया है।

Vidushi Mishra
Published on: 18 May 2019 3:38 PM IST
Rakhi Sawant ने खुद को बताया लकी, Asha Bhosle गायेंगी आइटम सॉन्ग
X

मुम्बई: बॉलीवुड की जानी मानी पार्श्वगायिका आशा भोंसले ने आइटम गर्ल राखी सावंत के लिए एक आइटम नंबर गाया है। वार्ता के मुताबिक आशा भोंसले ने फिल्म 'कश्मीर: धारा 370' के लिये यह गाना गाया है।

यह भी देखें... अक्षय कुमार का ‘ट्रांसजेंडर’ लुक, रिलीज हुआ फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का पहला पोस्टर

आशा भोंसले के इस गाने की खासियत है कि इसे सुनकर आपको फिल्म कुबार्नी की सुपरहिट गीत 'लैला मैं लैला' की याद जरूर आएगी। थोड़ी अरबी, थोड़ी उर्दू-फारसी और बाकी हिन्दुस्तानी भाषा का इसमें प्रयोग किया गया है।

आशा भोंसले ने यह गाना करीब एक घंटे में रिकॉर्ड कर लिया। आशा भोंसले ने गाना रिकॉर्ड होने के बाद राखी सावंत और फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत के साथ फिल्म के विषय पर भी चर्चा की।

यह भी देखें... अमेरिका-श्रीलंका ने हिंद-प्रशांत महासागर में शांति व सुरक्षा के लिए साथ काम करेंगे

राखी सहित फिल्म की पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और राखी के साथ गाने के बोल पर ठुमके लगाने में भी पीछे नहीं रहीं। फिल्म 'कश्मीर: धारा 370' कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story