TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रवीना टंडन का बड़ा खुलासाः मै भी हुई हूं शिकार, जिसमें गए सुशांत

साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है। एक के बाद एक कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Roshni Khan
Published on: 16 Jun 2020 1:02 PM IST
रवीना टंडन का बड़ा खुलासाः मै भी हुई हूं शिकार, जिसमें गए सुशांत
X

मुंबई: साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है। एक के बाद एक कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार 14 जून को बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली। सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हुए। विले पार्ले के श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार। परिवार समेत टीवी और फिल्म जगत के सितारे हुए शामिल थे।

ये एक्टर्स पहुंचे थे अंतिम संस्कार में

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई देने के लिए विले पार्ले के श्मशान घाट पहुंची थी । इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के भी कई कलाकार मौजूद थे। घाट के बाहर काफी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

नेपोटिज्म (Nepotism) का शिकार हुए हैं

कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत की मौत को सुसाइड नहीं बता रहे। कई सेलेब्स का कहना है कि वह नेपोटिज्म (Nepotism) का शिकार हुए हैं। वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना के बाद अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बॉलीवुड की बताई।

ये भी पढ़ें:कोरोना के बाद इसने तोड़ दी कमर, हर दिन बढ़ता ही जा रहा

रवीना टंडन ने ट्विटर पर बॉलीवुड की सच्चाई बताई। उन्होंने एक के बाद कई ट्वीट्स किए और कहा- 'इंडस्ट्री का मीन गर्ल गैंग, कैम्प, मजाक उड़ाया गया है, हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड्स, चमचे पत्रकारों और उनकी करियर बर्बाद करने वाली फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से निकलवाया है। कभी-कभी करियर बर्बाद हो गए हैं। आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं।'



उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- 'जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक साबित करने के लिए प्रचारित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते है। इस इंडस्ट्री से जुड़कर मैं आभारी हूं, लेकिन यह इंडस्ट्री की सच्चाई है।'



उन्होंने ट्वीट किया और कहा- 'ऐसा किसी ऐसे के साथ भी हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, 'इनसाइडर' जैसा कि मैं सुन सकती हूं कुछ एंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर चिल्ला रहे हैं। लेकिन आप लड़ते हैं, जितना उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने फाइट बैक किया। गंदी राजनीति हर जगह होती है।'



उन्होंने आगे लिखा- 'मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं, लेकिन यह भी सच है कि यहां बहुत प्रेशर होता है। यहां अच्छे लोग भी हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गंदी पॉलिटिक्स करते हैं। दुनिया ऐसी ही है। उठना है और बार-बार चलना है और साथ में सिर भी ऊंचा रखना है।'



ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में फूट! शिवसेना का कांग्रेस पर तंज, बताया- पुरानी खटिया

इस पर शेखर कपूर ने लिखा था कि मैं जानता हूं तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता हूं, जिन्होंने तुम्हें निराश किया। तुमने मेरे कंधों पर आंसू बहाए हैं। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे आस पास होता। काश तुम मुझसे बात करते, जो तुम्हें हुआ वो उनका कर्मा है, तुम्हारा नहीं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story