×

ऋषि कपूर B’Day: जब बेटे ने कि थी कार की फरमाइश, इस बात से ऋषि थे नाज़ार

बॉलीवुड दुनिया के दिग्गजों में से एक ऋषि कपूर का इस साल 30 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया। आज अभिनेता की 68वीं जयंती पर, आइए हम उनके जीवन, उनकी फिल्मों में उनकी सफलता के बारे में एक नज़र डालते हैं ।

Monika
Published on: 4 Sept 2020 11:15 AM IST
ऋषि कपूर B’Day: जब बेटे ने कि थी कार की फरमाइश, इस बात से ऋषि थे नाज़ार
X
Rishi Kapoor birthday (file photo)

बॉलीवुड दुनिया के दिग्गजों में से एक ऋषि कपूर का इस साल 30 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया। आज अभिनेता की 68वीं जयंती पर, आइए हम उनके जीवन, उनकी फिल्मों में उनकी सफलता के बारे में एक नज़र डालते हैं ।

ऋषि कपूर का जन्मदिन

माना जाता हैं कि आपके अन्दर जो योग्यता हैं वो बचपन से ही अआप में दिखने लगती हैं । ठीक ऐसा ही ऋषि कपूर के साथ भी हुआ था । वो जन्मजात अभिनेता थे, जब उन्होंने चलना शुरू ही किया था तब वो आइने के सामने जाकर तरह तरह की शक्लें बनाया करते थे। 4 सितंबर को जन्में ऋषि कपूर अपने करियर में कई हिट फ़िल्में अपने नाम की हैं ।

मिली जीवन साथी

ऋषि कपूर ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया लेकिन दुनका दिल उनकी सह-कलाकार रही नीतू सिंह से लगा । फिल्मों में साथ काम करते -करते कब उन दोनों को प्यार हो गया उन्हें भी नहीं पता चला । नीतू सिंह के साथ, एक लंबी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं - बेटी रिद्धिमा और बेटा रणबीर, जो एक अभिनेता भी हैं। रिद्धिमा की शादी भरत साहनी से हुई है।

यह पढ़ें….रिया के घर रेड: अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स पर हुआ ये खुलासा

परिवार का दिन

ये बात बेहद कम लोगों को ही पता होगी कि ऋषि कपूर अपने चाचा शशि कपूर की तरह कभी रविवार को काम नहीं किया। रविवार मतलब परिवार का दिन। लेकिन शशि कपूर के ठीक विपरीत वो बहुत कड़क और अनुशासनप्रिय पिता थे और अपने बच्चों से बहुत कम बात करते थे। वो ठीक अपने पिता जैसे ही थे ।

बिगाड़ना नहीं चाहते थे

ऋषि के बारे में मशहूर था कि वो थोड़े कंजूस थे, उन्हें लोगों को उपहार देना पसंद नहीं था। जब उनका बेटा रणबीर 16 साल का हुआ था उन्होंने अपनी मां से एक कार की फरमाइश की। लेकिन चिंटू ने उनसे कहा, तुम्हारी अभी कार रखने की उम्र नहीं आई है। वो अपने बच्चों को बिगाड़ना नहीं चाहते थे। जब तक वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो गए तब तक उनके बच्चों रिद्धिमा और रणबीर ने हमेशा इकॉनॉमी क्लास से सफर किया।

यह पढ़ें..देश की इस सीक्रेट फोर्स ने ड्रैगन को किया हैरान, लद्दाख में छुड़ा दिए चीनी सेना के छक्के

ऋषि कपूर ने जिस भी किस्दार को निभाया हैं उनके फैन्स को पसंद आया। लता मंगेश्कर ने बिना वजह ही ये नहीं कहा था कि 'वो कपूर खानदान के सबसे होनहार अभिनेता थे।' उनके अभिनय की खासियत थी उसका 'एफर्टलेस' यानी सहज होना।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story