×

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने नहीं लगाया 'जय श्री राम' का नारा, वीडियो देख लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अक्सर ही विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस जाते हैं, जिसके चलते उन्हें भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। फिलहाल इस वक्त वह अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म "आदिपुरुष" को लेकर खबरों में बनें हुए हैं, और अब सैफ अली खान का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके चलते वह बुरी तरह ट्रोल हो रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Jun 2023 2:06 PM IST
Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने नहीं लगाया जय श्री राम का नारा, वीडियो देख लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी
X
Saif Ali Khan Viral Video (Photo- Social Media)
Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अक्सर ही विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस जाते हैं, जिसके चलते उन्हें भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। फिलहाल इस वक्त वह अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म "आदिपुरुष" को लेकर खबरों में बनें हुए हैं, और अब सैफ अली खान का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके चलते वह बुरी तरह ट्रोल हो रहें हैं।

इस वजह से ट्रोल हो रहें हैं सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म "आदिपुरुष" इस शुक्रवार को थिएटरों में रिलीज हुई है, और तभी से फिल्म को लेकर और अधिक बहस छिड़ चुकी है। वहीं इसी बीच सैफ अली खान की एक हरकत की वजह से लोगों ने फिर उनकी जमकर क्लास लगा दी। दरअसल सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को अपनी फिल्म "आदिपुरुष" दिखाने पहुंचें थे और ये वीडियो उसी दौरान का है।
दरअसल जब सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को "आदिपुरुष" दिखाकर थिएटर से बाहर निकले तो वहां मौजूद बहुत से लोग "जय श्री राम" का नारा लगाने लगे, लेकिन सैफ अली खान ने उस समय बिल्कुल चुप्पी साधे रखी, और स्माइल देते हुए आगे निकल गए। सैफ का यह वीडियो जैसे ही सामने आया, बस फिर क्या था, लोगी को मौका मिल गया, और वे जमकर उन्हें खरी-खोटी सुनाने लग गए।

पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने सैफ अली खान को किया जमकर ट्रोल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और चर्चा का विषय बना हुआ था। नेटीजेंस सैफ अली खान पर भड़क उठे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक बार मुंह से जय श्री राम नहीं निकला।" दूसरे ने लिखा, "ये सिर्फ राम जी के नाम पर पैसा कमाना जानते हैं...जय श्री राम नहीं बोला।" तीसरे ने लिखा, "कलयुग का असली रावण है।" चौथे ने लिखा, "बोला ही नहीं जय श्री राम, इनके लिए क्या इनके लिए तो बस मूवी और पैसा है, ये नहीं बोलते जय श्री राम।" इसी तरह यूजर्स सैफ की जमकर आलोचना कर रहें हैं।

सैफ अली खान ने निभाया रावण का किरदार

सैफ अली खान ने फिल्म "आदिपुरुष" में रावण का किरदार निभाया है। वहीं प्रभास प्रभु श्री राम के किरदार में हैं, माता सीता के किरदार में कृति सेनन हैं, लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह हैं। इस फिल्म की ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। रिलीज के बाद फिल्म को लेकर और अधिक कंट्रोवर्सी बढ़ गई है, खासतौर भी डायलॉग्स ने दर्शकों को निराश कर दिया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story