×

Adipurush Day 1 Collection: ओम राउत की 'आदिपुरुष' का उड़ रहा खूब मजाक, फिर भी पहले दिन कूटे इतने करोड़

Adipurush Day 1 Collection: इस साल की मच अवेटेड फिल्म "आदिपुरुष" शुक्रवार को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म जब से रिलीज हुई है, तभी से इसे लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी बहस छिड़ी हुई है।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Jun 2023 11:28 AM IST
Adipurush Day 1 Collection: ओम राउत की आदिपुरुष का उड़ रहा खूब मजाक, फिर भी पहले दिन कूटे इतने करोड़
X
Adipurush Day 1 Collection (Photo- Social Media)
Adipurush Day 1 Collection: इस साल की मच अवेटेड फिल्म "आदिपुरुष" शुक्रवार को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म जब से रिलीज हुई है, तभी से इसे लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी बहस छिड़ी हुई है। यह मामला अब सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि कोर्ट तक पहुंच चुका है, कुछ लोगों ने फिल्ममेकर्स पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है।

विवादों के बीच भी चौंका देगा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन

मालूम हो कि "आदिपुरुष" फिल्म लेकर विवाद काफी लंबे समय से ही चल रहा था, जब फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया था, तभी दर्शक इसे देख नाखुश हुए थे, लेकिन तब फिल्ममेकर्स ने फिल्म पर दोबारा काम करने का ऐलान कर दर्शकों का गुस्सा शांत कर दिया, इसके बाद भी जब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया, तभी भी जमकर आलोचना की गई थी। हालांकि जब फिल्म का ट्रेलर आया तो वह दर्शकों को पसंद आया।
लेकिन अब जब फिल्म इस शुक्रवार को थिएटरों में रिलीज हुई थी, इसकी स्टोरीलाइन से लेकर डायलॉग और वीएफएक्स तक हर चीज ने दर्शकों को बेहद निराश कर दिया। शायद किसी ने भी इस तरह के रामायण की उम्मीद नहीं की थी। रामायण नहीं बल्कि कोई एनिमेटेड मूवी ही लग रही है। जहां एक तरफ पूरे सोशल मीडिया पर फिल्म से रिलेटेड मजेदार मीम्स वायरल हो रहें हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।

फिल्म ने पहले दिन कूटे इतने करोड़

"आदिपुरुष" फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग रिलीज के कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी, दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, जिसके चलते बहुत ही धड़ल्ले से टिकट बिकी। वहीं इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स ने भी पहले ही हजारों टिकट खरीद लिए थे। अब जाकर फिल्म के पहले दिन का कुल कलेक्शन सामने आ चुका है, दरअसल फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 80-90 करोड़ तक की कमाई कर सकती है, क्योंकि यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है, ऐसे में प्रभास के चलते फिल्म को काफी लाभ मिला है। हिंदी भाषा से ज्यादा तो तेलुगु और तमिल भाषा में फिल्म ने शानदार कमाई की।

"आदिपुरुष" के डायलॉग के चलते दर्शकों का फूटा गुस्सा

"आदिपुरुष" फिल्म का जिस तरह से सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है, उसे देख तो यही अंदाज लगाया जा रहा है कि अब फिल्म को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। फिल्म के डायलॉग पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है, बता दें कि मनोज मुंताशीर ने फिल्म का डायलॉग लिखा हुआ, ऐसे में दर्शक उनपर भी भड़क गए हैं और पूरी फिल्म की टीम को ही एकबार फिर से रामायण पढ़ने की सलाह दे रहें हैं। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन यही रफ्तार बनी रहती है या फिर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फुस्स हो जाती है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story