Adipurush Controversy: रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी ने 'आदिपुरूष' के डायलॉग पर जताई आपत्ति, कहा- बहुत शर्मनाक

Adipurush Controversy: डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में बनीं फिल्म "आदिपुरुष" को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है, पूरे सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब आलोचना की जा रही है, खासतौर पर फिल्म के डायलॉग ने हर किसी को निराश कर दिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Jun 2023 5:09 AM GMT
Adipurush Controversy: रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी ने आदिपुरूष के डायलॉग पर जताई आपत्ति, कहा- बहुत शर्मनाक
X
Adipurush Controversy (Photo- Social Media)
Adipurush Controversy: डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में बनीं फिल्म "आदिपुरुष" को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है, पूरे सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब आलोचना की जा रही है, खासतौर पर फिल्म के डायलॉग ने हर किसी को निराश कर दिया है। वहीं दर्शक भी फिल्म देखने के बाद अपना ओपिनियन देने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं क्योंकि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि फिल्ममेकर्स रामायण को इस तरह से भी पर्दे पर पेश कर सकते हैं।

रामायण के लक्ष्मण ने मेकर्स पर निकाली जमकर भड़ास

जब से आदिपुरुष रिलीज हुई है, सोशल मीडिया पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। दर्शक से लेकर हर कोई फिल्म को लेकर तरह-तरह का ओपिनियन दे रहा है, कोई फिल्म के डायरेक्टर को कोस रहा है, तो कोई डायलॉग राइटर को, वहीं जमकर मीम्स भी बन रहें हैं। इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी ने भी सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है।

सुनील लहरी ने इसे कहा बहुत ही शर्मनाक

सुनील लहरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर "आदिपुरुष" के कुछ डायलॉग की एक फोटो शेयर की है, जिसमें लक्ष्मण और रावण के बीच का संवाद है साथ ही कुछ और भी संवाद हैं। इस फोटो को शेयर कर सुनील लहरी ने कैप्शन में लिखा, "कहते हैं फिल्म आदिपुरुष रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है, अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत ही शर्मनाक है।"

नेटीजेंस ने जताई सहमति

सुनील लहरी के इस पोस्ट पर लगभग सभी सहमति जता रहें हैं, क्योंकि फिल्म के डायलॉग से कोई भी खुश नजर नहीं आ रहा है। "आदिपुरुष" के रिलीज होने के बाद अब लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है, कुछ लोग मेकर्स पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा रहें हैं, कोई इसे टेंपल रन गेम कह रहा है तो किसी ने इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म से कंपेयर कर दिया है, लंबे समय से चर्चा में बनीं इस फिल्म ने हर किसी को निराश कर दिया है।

मेकर्स को होने वाला है अच्छा खासा नुकसान

पहले दिन जिस तरह से फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म को अच्छा खासा नुकसान होने वाला है, क्योंकि फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ के आसपास है, ऐसे में जिस तरह से दर्शक इसे प्रतिक्रिया दे रहें हैं उसे देख तो शायद ही कोई इसे थिएटर में देखने पहुंचे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story