TRENDING TAGS :
सारा से दूर सैफ: इस वजह से हो गया ऐसा, सामने आई बड़ी सच्चाई
एनसीबी ने, सारा अली खान को, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में सारा ने यह बात स्वीकार की है कि वह सुशांत की अच्छी दोस्त थीं और अक्सर उनके फार्महाउस पर जाया करती थीं। ह
मुंबई जब से ड्रग्स केस में सारा का नाम आया है, तब से सैफ अली खान के प्यार पर सवाल उठने लगा है। सैफ अपने तीनों बच्चों के साथ खास संबंध हैं। सोशल मीडिया पर शेयर होने वाली तस्वीरें बताती हैं कि सैफ तैमूर के साथ साथ सारा, इब्राहिम को भी काफी टाइम देते हैं। अभी सैफ अली खान, घर में आने वाले नन्हें मेहमान के वेलकम की तैयारियों में हैं और करीना कपूर के साथ है। खबरें थीं कि सैफ अली खान, अपनी बेटी सारा की ड्रग्स केस को लेकर मदद नहीं कर रहे हैं।
�
यह पढ़ें....लखनऊ में सरेबाजार मां और बेटी का अपहरण, मांगी गई 30 लाख की फिरौती
तीनों ही बच्चों प्यारे
एक बातचीत में सैफ अली खान ने कहा है कि वह अपने तीनों ही बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और वह उनके लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। हालांकि सैफ ने यह भी कहा कि वह अपने दोनों बड़े बच्चों से ज्यादा वक्त तैमूर के साथ गुजारते हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार अपने बड़े बेटे इब्राहिम और बेटी सारा के संपर्क में रहते हैं और तीनों बच्चों के लिए उनके दिल में एक अलग जगह है।
�
सैफ का रिएक्शन
सैफ ने साफ कहा कि मैं हमेशा उनके साथ हूं। मैं अपने तीनों बच्चों से प्यार करता हूं। यह सच है कि मैं तैमूर के साथ बहुत समय बिताता हूं, लेकिन मैं अपने बड़े बेटे इब्राहिम और मेरी बेटी सारा के साथ लगातार जुड़ा हुआ हूं। मेरे तीनों बच्चों की दिल में अलग-अलग जगह हैं। अगर मैं सारा के साथ किसी बात को लेकर नाराज हूं, तो तैमूर मुझे इसके बारे में अच्छा महसूस नहीं करवा सकता।'
�
मेरे तीनों बच्चे उम्र में अलग-अलग हैं। मुझे लगता है कि मेरे तीन बच्चों में से हर एक को एक अलग तरह के जुड़ाव की आवश्यकता है। मैं सारा या इब्राहिम के साथ फोन पर लंबी चैट या डिनर कर सकता हूं, जो मैं तैमूर के साथ नहीं कर सकता।'
�
यह पढ़ें....हाथरस कांडः आरोपी से बात करने पर परिवार की सफाई- मोबाइल मेरा है, लेकिन आरोप झूठा
�
चक्रवर्ती ने सारा पर लगाया था आरोप
बता दें कि ड्रग्स मामले में सारा का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने, सारा अली खान को, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में सारा ने यह बात स्वीकार की है कि वह सुशांत की अच्छी दोस्त थीं और अक्सर उनके फार्महाउस पर जाया करती थीं। हालांकि उन्होंने ड्रग्स लिए जाने की बात से इनकार किया है।
रिया चक्रवर्ती ने सारा पर भी ड्रग्स के इस्तेमाल और खरीदने के आरोप लगाए थे। इसके बाद खबर आने लगी कि सारा से पूछताछ के बाद इस केस से दूरी बनाने के लिए सैफ दिल्ली चले गए। अब इस मुद्दे पर सैफ का रिऐक्शन आया है।
�