TRENDING TAGS :
अब क्या होगा सलमान! बॉडीगार्ड शेरा ने बढ़ाया शिवसेना की ओर कदम, ज्वाइन कर ली पार्टी
सलमान खान की तरह ही उनका बॉडीगार्ड शेरा भी चर्चा में रहता है। इस बार शेरा अपनी राजनीति गतिविधियों की वजह से चर्चा में है। शिवसेना अक्ष्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे मौजूदगी में शेरा ने शुक्रवार रात को शिवसेना ज्वाइन कर लिया।इस बात की घोषणा शिवसेना के ट्विटर एकाउंट से हुई।
मुंबई: सलमान खान की तरह ही उनका बॉडीगार्ड शेरा भी चर्चा में रहता है। इस बार शेरा अपनी राजनीति गतिविधियों की वजह से चर्चा में है। शिवसेना अक्ष्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे मौजूदगी में शेरा ने शुक्रवार रात को शिवसेना ज्वाइन कर लिया।इस बात की घोषणा शिवसेना के ट्विटर एकाउंट से हुई। शेरा को मातोश्री निवास पर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में संभावनाएं है कि शेरा शिवसेना की तरफ से इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।
यह पढ़े.. लखनऊ: होमगार्डस का पारिश्रमिक बढाया गया, अक्टूबर से इसे बढ़ाकर 672 रूपये किया गया
�
कौन है शेरा
सलमान के दाहिने हाथ भी उन्हें अपने परिवार से कम नहीं मानते। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। जानते हैं शेरा से जुड़ी बातें। सुरक्षा देने के लिए शेरा साल के करीब 2 करोड़ लेते हैं। मतलब बॉडीगार्ड के रुप में शेरा की फीस हर माह 16 लाख हैं। शेरा का जन्म सिख परिवार में हुआ ।उनको बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा। यही कारण है कि वह 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए।
�यह पढ़े.... गाजियाबाद: महिला से बदसलूकी का आरोपित दरोगा लाइन हाजिर, पुलिस ने घटना पर खेद व्यक्त किया
�
ऐसे बने सलमान के शेरा
मुंबई में शेरा के पिता गाडियों की रिपेयरिंग का काम करते थे। शुरु में शेरा कुछ हॉलीवुड फिल्मों में शूटिंग के दौरान उनके बॉडीगार्ड बने। कहते है शेरा सिक्योरिटी कंपनी चलाते है। जिससे सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी थी। क्योंकि सलमान खान को बाहर के शोज के लिए सुरक्षा चाहिए थी तभी सोहेल खान शेरा से मिले कहा सलमान के साथ बाहर शोज पर सिक्योरिटी के लिए जाओगे।' जिसके बाद शेरा ने सलमान को हां कह दिया। शेरा की सर्विस से खुश होकर सलमान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया। इसके बाद से वह खान परिवार के सदस्य बन गए।
यह पढ़े..राम मंदिर पर फैसला आने से पहले कल्बे जव्वाद ने ऐसी बात कह सभी को चौंका दिया
सलमान के लिए जान भी हाजिर
शेरा सलमान की रक्षा एक दोस्त की तरह करते हैं। शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे। सलमान के कहने पर शेरा ने अपनी इवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट खोली है। साथ ही एक अन्य कंपनी 'टाइगर सिक्योरिटी' भी है, जो सेलिब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराती है। वे सलमान को 'भाई' कहकर ही बुलाते हैं। इतना ही नहीं, शेरा उन्हें 'मालिक' भी कहते हैं।शेरा के अनुसार, वे 20 साल से भाई के साथ है, वह बहुत बड़े इंसान हैं। एक बार में ही सामने वाले को पहचान जाते हैं।' सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें भीड़ हटाने के लिए 5-5 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा है।
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान में शेरा के बेटे टाइगर ने भी काम किया है। टाइगर इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। वहीं शेरा खुद भी बॉडीगार्ड फिल्म के टाइटल ट्रैक में नजर आ चुके हैं। अब सलमान के बाद शेरा राजनीति में भी जाकर जनता की सेवा व रक्षा करना चाहते है। जिसमें उन्हें अपने भाई सलमान का पूरा सपोर्ट है।