×

Salman Khan: सलमान खान ने दिखाई अपनी जबरदस्त बॉडी, फैंस बोले- भाई की झलक सबसे अलग

Salman Khan: दबंग खान की इंटरनेट पर एक दमदार तस्वीर सामने आई है, जिसे देख फैंस Gaga हो गए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 7 April 2023 10:22 PM IST
Salman Khan: सलमान खान ने दिखाई अपनी जबरदस्त बॉडी, फैंस बोले- भाई की झलक सबसे अलग
X
Salman Khan (Photo- Social Media)
Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान यानी कि सलमान खान लगातार खबरों में बनें हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी और मीडिया के बहुत से सवालों का जवाब दिया। सलमान खान इतने समय बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे ऐसे में जर्नलिस्ट ने सवालों की लंबी चौड़ी लिस्ट तैयार कर रखी थी, वहीं सलमान खान ने भी सभी के सवालों का जवाब दिया। अब भाईजान द्वारा दिए गए कुछ बयान चर्चा का विषय बनें हुए हैं।
वहीं साथ ही भाईजान अपनी फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" की वजह से भी लाइमलाइट लूट रहें हैं। इसी बीच दबंग खान की इंटरनेट पर एक दमदार तस्वीर सामने आई है, जिसे देख फैंस Gaga हो गए हैं।

सलमान ने शेयर की अपनी होश उड़ाने वाली फोटो

सलमान खान आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को शानदार ट्रीट दे रहें हैं। 58 साल की उम्र में भाईजान खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटो पसीने बहाते हैं, सिर्फ फिट ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी दमदार बॉडी भी बनाई है, जिसकी पूरी दुनिया ही दीवानी है। आज सलमान खान ने सोशल मीडिया पर जिम से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह जिम के गेटअप में अपनी दमदार बॉडी फ्लांट कर रहें हैं। उनका रिप्ड लेग्स देख तो फैंस के होश की उड़ गए हैं।

सलमान की फिटनेस देख फीमेल फैंस का हुआ बुरा हाल

सलमान खान भले ही 58 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी फीमेल फैंस की संख्या कम नहीं हुई है। अभिनेता पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं और ऐसे में जब भाईजान की ये तस्वीर सामने आई है तो फैंस भला कैसे पीछे रहते, सभी जमकर प्यार बरसा रहें हैं।

हाल ही में साझा की थी अपनी शर्टलेस फोटो

सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की थी। उस फोटो में सलमान अपने सिक्स पैक एब्स फ्लांट कर रहे थे। सलमान की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देख कहना गलत नहीं होगा कि सलमान की फिटनेस के आगे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के नए एक्टर्स भी पानी भरते रह जाते हैं।

"किसी का भाई किसी की जान" को लेकर चर्चा में हैं भाईजान

सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, इससे पहले मेकर्स फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज बना रहे इसके लिए एक-एक कर फिल्म के गाने रिलीज कर रहें हैं। वहीं आज भाईजान ने ट्रेलर रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है जो कि 10 अप्रैल है। 10 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेकेंटेश और जगतपति बाबू जैसे कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है, वहीं सलमान खान द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story