×

Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने किया एक और डेब्यू, अब इस खेल में आजमा रहें हाथ

Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पिछले कुछ समय से पर्दे पर दिखाई नहीं दिए हैं, ऐसे में फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इसी बीच अभिनेता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक संजय दत्त अपना एक और डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Jun 2023 6:59 PM IST
Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने किया एक और डेब्यू, अब इस खेल में आजमा रहें हाथ
X
Sanjay Dutt (Photo- Social Media)
Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पिछले कुछ समय से पर्दे पर दिखाई नहीं दिए हैं, ऐसे में फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इसी बीच अभिनेता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक संजय दत्त अपना एक और डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

क्रिकेट की दुनिया में संजय दत्त ने रखा कदम

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त पिछले कई सालों से बड़े पर्दे पर राज कर रहें हैं, वह सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं, वहीं पिछले कुछ समय से तो संजय दत्त सिल्वर स्क्रीन पर अपने नेगेटिव किरदार के चलते काफी फेमस हुए हैं। लेकिन अब जो खबर आई है वो यकीनन अभिनेता के फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है।
दरअसल बॉलीवुड में डंका बजाने के बाद संजय दत्त ने अब क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि संजय दत्त अब क्रिकेट खेलेंगे, बल्कि उन्होंने क्रिकेट की एक बड़ी टीम खरीदी है। जी हां!! ये बात सच है।

इस बड़ी क्रिकेट टीम के मालिक बने संजय दत्त

संजय दत्त के क्रिकेट टीम में हाथ आजमाने की बात करें तो जैसा कि इन दिनों ज़िम्बाब्वे द्वारा 'ज़िम एफ्रो टी10' टूर्नामेंट की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसकी शुरुआत आने वाले महीने यानी कि 20 जुलाई को होने वाली है, और इसका अंतिम मैच 29 जुलाई को होगा। इस टूर्नामेंट में पांच टीम शामिल होने जा रही है, जिनके नाम है - जोबर्ग लायंस, केपटाउन सैम्प आर्मी, हरारे हरिकेन्स, डरबन कलंदर्स और बुलावायो ब्रेव्स। अभिनेता संजय दत्त ने एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के सोहन रॉय के साथ मिलकर हरारे हरिकेन्स की टीम को खरीद लिया और इस तरह वे इस टीम के मालिक भी बन चुके हैं।

संजय दत्त से पहले ये सितारे भी क्रिकेट में लगा चुके हैं पैसा

बताते चलें कि क्रिकेट में पैसा लगाना बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद ही कॉमन है। संजय दत्त से पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे क्रिकेट में अपना हाथ आजमा चुके हैं, जैसे कि - जूही चावला, शाहरुख खान आदि।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story