×

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बैरागी मन से देंगे संजय लीला भंसाली उन्हें तोहफा

suman
Published on: 6 May 2023 11:42 PM IST (Updated on: 7 May 2023 12:34 AM IST)
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बैरागी मन से देंगे संजय लीला भंसाली उन्हें तोहफा
X

पीएम मोदी के 69वां जन्‍मदिन पर उन्‍हें देश और दुनिया से ढेरों शुभकामनाएं और दुआएं मिल रही हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर फेमस डायरेक्टर संजयलीला भंसाली ने भी तोहफा देने की तैयारी की है।

इस बॉलीवुड एक्टर ने आतंकी हमले में खो दिया था अपना पिता

संजय लीला भंसाली पीएम मोदी के साथ एक स्‍पेशल फिल्‍म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्‍म का टाइटल मन बैरागी होगा। इस फिल्‍म में पीएम मोदी के जीवन का वह हिस्‍सा दिखाया जाएगा जो अभी तक किसी को पता नहीं है। फिल्‍म 1 घंटे की होगी और इसका पहला आज लॉन्‍च किया जाएगा। इस फिल्‍म को भंसाली और महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि इसे संजय त्रिपाठी ने लिखा है। पीएम मोदी के इस फिल्‍म का पोस्‍टर एक्‍टर प्रभास लॉन्च करेंगे।

65 सालों का टुटा रिकॉर्ड! भीषण बारिश से डूबी मायानगरी, अलर्ट जारी

फिल्म के बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा कि इस फिल्म की सबसे खास बात इसकी यूनिवर्सल अपील और संदेश है। लगा कि यह एक ऐसी अनसुनी कहानी है, जिसे बताया जाना चाहिए।इससे पहले विवेक ओबरॉय भी पीएम मोदी की बोयोपिक बना कर इसी साल मई में रिलीज कर चुके हैं. संजय लीला भंसाली इस फिल्‍म का प्रोडक्‍शन कर रहे हैं, जबकि एस संजय त्रिपाठी इसका निर्देशन करेंगे।

suman

suman

Next Story