×

Sara Ali Khan: ट्रैवलिंग की शौकीन हैं सारा अली खान, काम से फुरसत मिलते ही चल देती हैं घूमने

Sara Ali Khan Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी सादगी से हर किसी को अपना दीवाना बना चुकी हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 15 March 2023 2:01 AM IST
Sara Ali Khan: ट्रैवलिंग की शौकीन हैं सारा अली खान, काम से फुरसत मिलते ही चल देती हैं घूमने
X
Sara Ali Khan (Photo- Social Media)
Sara Ali Khan Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी सादगी से हर किसी को अपना दीवाना बना चुकी हैं। सारा एक ऐसी स्टार किड हैं जिसकी नेटीजेंस तारीफ करते नहीं थकते। अपने अंदाज और अदाओं से सारा लोगों का दिल जीत लेती हैं, खासतौर पर उनकी प्यारी मुस्कुराहट, भला उसपर कैसे किसी का दिल न आए।

ट्रैवलिंग की शौकीन हैं सारा

सारा अली खान अपने काम से बहुत प्यार करती हैं। हालांकि एक्ट्रेस को एक्टिंग से जितना लगाव है, उतना ही वह ट्रैवलिंग की भी शौकीन है। सारा को जैसे ही काम से छुट्टी मिलती है, वह घूमने निकल देती हैं। कभी अपने दोस्तों संग तो कभी अपनी मां और भाई संग।
सारा जहां भी घूमने जाती हैं उसकी झलक वह अपने चाहने वालों के साथ भी साझा करती हैं। उनके फैंस घर बैठे ही सारा के साथ उस ट्रिप को एंजॉय कर लेते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट में बर्फीली वादियों को एंजॉय कर रहीं हैं सारा

फिलहाल सारा अली खान का वेकेशन मोड़ ऑन हैं, वह इस वक्त बर्फीली वादियों का मजा ले रहीं हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सारा ने वेकेशन की अपनी 5 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बर्फीली वादियों के बीच चाय की चुस्की ले रहीं हैं और बेहद खुश दिखाई दे रहीं हैं।
इस फोटो में सारा अली खान बर्फीली वादियों में पराठे का आनंद ले रहीं हैं। इन खूबसूरत वादियों में सारा का अंदाज बेहद प्यारा लग रहा है।

इस फोटो में सारा बर्फीली घाटियों में चाय की चुस्की ले रहीं हैं।
इस फोटो में सारा खड़ी होकर शानदार पोज देते नजर आ रहीं हैं।

घाटियों के बीच सारा की ये फोटो फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। वह मुस्कुराते हुए पोज दे रहीं हैं जिसमें वह बेहद हसीन लग रहीं हैं।
सारा द्वारा शेयर की गई ये फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने अपना शायराना अंदाज भी दिखाया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "पर्वतों में पराठे, जन्नत के पहाड़े, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारें तो आजमाओ से नजारे।"

सारा अली खान वर्कफ्रंट

सारा अली खान के काम के बारे में आपको बताएं तो आज ही उनकी अपकमिंग फिल्म "गैसलाइट" का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में सारा के अलावा राहुल देव और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य किरदारों में हैं। इसके वाला वह "ऐ वतन मेरे वतन" में भी दिखाई देंगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story