×

Shah Rukh Khan: पान खाते वायरल हुआ शाहरुख खान का वीडियो, फैंस दे रहें मजेदार रिएक्शन

Shah Rukh Khan Viral Video: अंबानी परिवार द्वारा आयोजित हुए NMACC लॉन्च इवेंट का जश्न कबका खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी इसके विडियोज, फोटोज और छोटी-छोटी क्लिप्स वायरल हो रहीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 5 April 2023 7:52 PM IST
Shah Rukh Khan: पान खाते वायरल हुआ शाहरुख खान का वीडियो, फैंस दे रहें मजेदार रिएक्शन
X
Shah Rukh Khan (Photo- Social Media)
Shah Rukh Khan Viral Video: अंबानी परिवार द्वारा आयोजित हुए NMACC लॉन्च इवेंट का जश्न कबका खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी इसके विडियोज, फोटोज और छोटी-छोटी क्लिप्स वायरल हो रहीं हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन की एक फोटो तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की सैंडल हाथ में पकड़े दिखाई दिए थे और अब शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसपर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहें हैं।

वायरल हुआ किंग खान का वीडियो

शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो NMACC लॉन्च इवेंट का है। हालांकि इस वीडियो की खास बात क्या है वो हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन उससे पहले बताते चलें कि अंबानी के NMACC लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपनी डांस परफॉर्मेंस से NMACC इवेंट में जोश भर दिया था।

पान खाते नजर आए शाहरुख खान

इंटरनेट पर शाहरुख खान का जो विडियो सामने आया है, उसमें वह पान खाते दिखाई दे रहें हैं। उनके साथ वीडियो में एक जर्मन ब्लॉगर भी दिखाई दे रही है। शाहरुख उस ब्लॉगर के साथ बड़े मजे से पान का आनंद लेते दिख रहें हैं।

फैंस के आ रहें मजेदार रिएक्शन

शाहरुख का ये वीडियो जैसे ही सामने आया, फैंस और नेटीजेंस ताबड़तोड़ रिएक्शन देने लग गए। किसी को शाहरुख का यह अंदाज पसंद आया तो वहीं कोई निगेटिव कमेंट कर रहा है। एक फैन ने लिखा, "सो क्यूट।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "पान खाते हुए भी कितने हैंडसम लग रहे हो।" इसके अलावा कोई हंसने वाला इमोजी भेज रहा है तो कोई दिल वाला।

NMACC लॉन्च इवेंट में किया था जबरदस्त डांस

इससे पहले भी NMACC लॉन्च इवेंट से शाहरुख खान के कई विडियोज वायरल हो चुके हैं। उनका एक डांस वीडियो सामने आया था, जिसमें वह "पठान" के गाने पर धमाकेदार डांस करते नजर आए थे। स्टेज पर उनका एनर्जी लेवल देखते बन रहा था। अपने डांस से शाहरुख खान ने इवेंट की रौनक बढ़ा दी थी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story