Saif Ali Khan: क्यों सैफ ने Jr.NTR की फिल्म करने से किया इंकार? जानें क्या है NTR30 की कहानी

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पहले जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया है। आइए जानते हैं क्या इस फिल्म की कहानी और क्यों सैफ ने फिल्म को करने से किया इंकार?

Ruchi Jha
Published on: 4 April 2023 7:54 AM GMT
Saif Ali Khan: क्यों सैफ ने Jr.NTR की फिल्म करने से किया इंकार? जानें क्या है NTR30 की कहानी
X
Saif Ali Khan (Image credit: Instagram)

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सैफ अली खान पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। खबरों की मानें, तो एक्टर फिल्म 'एनटीआर 30' में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले थे, जिसमें वह एक विलेन का रोल निभाने वाले थे, लेकिन अब सैफ ने इस रोल को करने से इंकार कर दिया है।

सैफ ने फिल्म से बनाई दूरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में रोल कमजोर होने की वजह से एक्टर ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि 'एनटीआर 30' में तीन विलेन नजर आने वाले हैं, जिनमें विजय सेतुपति और चियान विक्रम का नाम शामिल है। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन कोराटला सिवा कर रहे हैं।

आदिपुरुष में नजर आएंगे सैफ

भले सैफ अली खान फिल्म 'एनटीआर 30' से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी कई फिल्में लाइनअप पर हैं, जिनमें से एक आदिपुरुष भी है। 'तन्हाजी' में ओम राउत के साथ काम करने के बाद सैफ अली खान अब फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। फिल्म में सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी की गई है। बता दें, 'आदिपुरुष' को बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म करीब 500 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'आदिपुरुष' को आईमैक्स 3डी में रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस दिन रिलीज होगी 'एनटीआर 30'

निर्देशक कोराताला शिवा यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि 'एनटीआर 30' सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्म हो। पिछले एक साल से वह इस प्रोजेक्ट पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म के गानों की जिम्मेदारी अनिरुद्ध रविचंदर को दी गई है।

फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज करने की तैयारी है। ये जूनियर एनटीआर की पहली सोलो पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगू के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर को इससे पहले एसएस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' में देखा गया था। वहीं, हाल ही में फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन कर दिया था।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story