×

Jawaan: शाहरुख की "जवान" के गानों में पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, जानिए! किस तरह की गई 'जिंदा बंदा' गाने की शूटिंग

Shah Rukh Khan Film Jawaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान "पठान" के बाद एकबार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जा चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 1 Aug 2023 1:26 PM IST
Jawaan: शाहरुख की जवान के गानों में पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, जानिए! किस तरह की गई जिंदा बंदा गाने की शूटिंग
X
Shah Rukh Khan Film Jawaan (Photo- Social Media)
Shah Rukh Khan Film Jawaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान "पठान" के बाद एकबार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जा चुका है। फैंस फिल्म "जवान" को लेकर काफी उतावले नजर आ रहें हैं, खासतौर पर जबसे शाहरुख खान का फिल्म में कई अलग-अलग लुक देखने को मिला है। किंग खान की फिल्म "जवान" को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि इसके गानों पर भी मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। आइए आपको बताते हैं।

करोड़ों में फिल्माया गया है रिलीज हुआ "जवान" का पहला गाना

शाहरुख खान की जब भी कोई फिल्म रिलीज होने वाली रहती है तो महीनों पहले से ही फैंस के बीच उत्सुकता देखने को मिलती है। बीते सोमवार को फिल्म "जवान" का पहला गाना "जिंदा बंदा" रिलीज किया गया। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है, और अब तो यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड भी कर रहा है। वहीं अबतक इस गाने को 34 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

"जिंदा बंदा" गाने को बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है। शाहरुख खान के साथ गाने में हजारों डांसर दिखाई दे रहें हैं। ये डांसर अलग-अलग शहरों के हैं। शाहरुख खान के साथ इस गाने में जितने बैकगाउंड डांसर दिखाई दे रहें हैं, उनकी संख्या 1000 बताई जा रही है। वहीं अगर बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने पर पानी की तरह पैसे बहाएं गए हैं। जी हां!! इस गाने के पीछे 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हालांकि जिस तरह गाने को रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके हिसाब से पैसा वसूल है।

फिल्म में कई अलग लुक में दिखाई देंगे शाहरुख

फिल्म "जवान" के गाने "जिंदा बंदा" को देख दर्शक शाहरुख की खूब तारीफ कर रहें हैं। खासतौर पर उनकी फिटनेस की। बताते चलें कि "जवान" में शाहरुख खान का कई लुक नजर आएगा। कभी बड़े बालों में तो कभी गंजे लुक में, इसी तरह शाहरुख अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे।

इस दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगी फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म "जवान" 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म में नयनतारा और दीपिका का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। वहीं साउथ एक्टर विजय सेतुपति भी फिल्म में दमदार किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story