×

शाहरुख़ की धमाकेदार वापसी, फैंस का इंतज़ार खत्म, इन फिल्मो में आएंगे नजर

साल 2018 में किंग खान फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में असफल रही थी वहीं अब खबर है कि वह बॉलीवुड के दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।  शाहरुख खान अगले कुछ महीनों में कुछ बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। लंबे समय बाद अब फिल्मों को शूटिंग के लिए थोड़ी रियायतें मिली हैं। ऐसे में कुछ फिल्मों पर काम शुरू हो गया है

suman
Published on: 7 Jun 2020 11:05 AM IST
शाहरुख़ की धमाकेदार वापसी, फैंस का इंतज़ार खत्म, इन फिल्मो में आएंगे नजर
X

मुंबई: साल 2018 में किंग खान फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में असफल रही थी वहीं अब खबर है कि वह बॉलीवुड के दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान अगले कुछ महीनों में कुछ बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। लंबे समय बाद अब फिल्मों को शूटिंग के लिए थोड़ी रियायतें मिली हैं। ऐसे में कुछ फिल्मों पर काम शुरू हो गया है

शाहरुख खान 2 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं। अगली फिल्म में उनके रोल को लेकर भी जानकारी सामने आई है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह पढ़ें...जून में सर्दी: कोहरे की चादर में लिपटा बिहार का ये शहर, तापमान में इतनी गिरावट

लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर शाहरुख ने 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से कोई फिल्म नहीं की है। वहीं सोशल मीडिया पर तो शाहरुख के फैन अक्सर ही उनसे अगली फिल्मों के बारे में पूछते रहते हैं।इससे जुड़े कई तरह के हैशटैग भी ट्रेंड करते दिखाई देते हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख की अगली फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ है। शाहरुख इसे लेकर जल्द ही ऐलान कर सकते हैं। वहीं अब उनकी एक और फिल्म को लेकर चर्चा हैं।

यह पढ़ें...
मु्श्किलों में एकता कपूर, पूर्व सैनिकों ने गुरुग्राम में दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला

आर माधवन की फिल्म 'रॉकेटरी' में भी शाहरुख दिखाई दे सकते हैं, लेकिन ये उनका कैमियो होगा। शाहरुख खान ने इसके लिए कुछ सीन शूट भी किए हैं। बताया जा रहा है शाहरुख इस फिल्म में एक पत्रकार के तौर पर दिखाई दे सकते है। आर माधवन की ये फिल्म इसरो के मशहूर रॉकेट साइंटिस्ट नाम्बी नारायणन की बायॉपिक है। खबरों के मुताबिक, शाहरुख ने पिछले साल ही दोनों फिल्मों के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। बता दें, बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्होंने अपना ऑफिस भी कोविड-19 पेशेंट के लिए दे दिया है। साथ ही शाहरुख खान अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में शानदार कैमियो कर सकते हैं।

suman

suman

Next Story