×

किंग खान के छोटे नवाब के लिए आया रिश्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रहें हैं और साथ ही अपने लाखों फैंस के दिलों पर राज भी कर रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 22 April 2020 2:05 PM IST
किंग खान के छोटे नवाब के लिए आया रिश्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा
X

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रहें हैं और साथ ही अपने लाखों फैंस के दिलों पर राज भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ समय से किंग खान की बहुत सी फिल्मों ने कमाल नहीं दिखाया है । 2019 मे उनकी लास्ट फिल्म ज़ीरो आई थी पर्दे पर जो काफी बुरी तरह पिट गई। उसके बाद वो अभी तक किसी फिल्म मे नजर नहीं आए हैं। लेकिन शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के टच में बने हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया था जिसमें फैन्स को उनसे मर्जी के सवाल पूछने का मौका मिला। जिसमें एक यूजर ने अपनी भतीजी के लिए शाहरुख के क्यूट बेटे अबराम का हाथ मांग लिया।

ये भी पढ़ें:भट्ठों पर ईंट को आग में डालने से पहले अंतिम रूप देते कारीगर, देखें तस्वीरें

सर मेरी भतीजी अबराम से बहुत प्यार करती है। क्या वह उससे शादी कर सकती है?



ऐसी बात पर तो किंग खान भी हैरान रह गए। उस यूजर ने अपनी छोटी भतीजी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सर मेरी भतीजी अबराम से बहुत प्यार करती है। क्या वह उससे शादी कर सकती है? वह पिछले महीने ही एक साल की हुई है। मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप उसे विश कर सकें और आशीर्वाद दे सकें।" फोटो में एक छोटी सी बच्ची सिर पर काला टीका लगाए बिस्तर पर टेडी बियर के सामने बैठी दिख रही है।

फैन के इस सवाल पर किंग खान ने ज्यादा तो कुछ कहना ठीक नहीं समझा लेकिन उन्होंने उस छोटी सी बच्ची को आशीर्वाद जरूर दिया। किंग खान ने फैन का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, "ईश्वर उस पर कृपा बनाए रखे। वह बहुत ही सुंदर है।" हम आपको बता दें कि किंग खान इन दिनों फॅमिली के साथ टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में टाइम पास के लिए करता था अश्लील चैट, 5 दिन में हुआ ऐसा हाल

आखिर क्यों गायब हुए किंग खान

किंग खान की लगातार बहुत सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाने के बाद अब वह बॉक्स ऑफिस से गायब हैं। वैसे तो कैमरा के पीछे रहकर वह लगातार काम कर रहे हैं। शाहरुख के फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे अचानक से गायब हो जाने के बारे में उनके दोस्त और फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो बस खुद को थोड़ा वक्त दे रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story