×

Shilpa Shetty and Richard Gere: कौन है वो शख्स जिसने शिल्पा को किया था जबरदस्ती किस, कोर्ट ने मामले में सुनाया फैसला

Shilpa Shetty and Richard Gere: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेयर मामले में एक्ट्रेस को बरी करने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दायर पिटीशन को खारिज कर दिया गया है।

Ruchi Jha
Published on: 4 April 2023 2:18 PM IST
Shilpa Shetty and Richard Gere: कौन है वो शख्स जिसने शिल्पा को किया था जबरदस्ती किस, कोर्ट ने मामले में सुनाया फैसला
X
Shilpa Shetty and Richard Gere (Image credit: Instagram)

Shilpa Shetty and Richard Gere: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, साल 2007 में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेयर ने एक कार्यक्रम के दौरान शिल्पा शेट्टी को किस कर लिया था, जिसको लेकर अब साल 2007 के इस अश्लीलता मामले में शिल्पा शेट्टी को बरी करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को सत्र अदालत ने सोमवार को खारिज कर दिया है। मजिस्ट्रेट अदालत ने आदेश के खिलाफ दर्ज रिवीजन एप्लीकेशन को सत्र न्यायाधीश एस सी जाधव ने खारिज कर दिया है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, साल 2007 अप्रैल में शिल्पा शेट्टी एक जागरूकता अभियान में शामिल हुई थीं। यहां एक्ट्रेस स्टेज पर रिचर्ड गेयर को एस्कॉर्ट कर रही थीं, तभी हॉलीवुड स्टार ने उनसे हाथ मिलाया, गले लगाया और फिर उन्हें किस कर लिया। उनका इस तरीके से पब्लिकली किस करना लोगों को रास नहीं आया था, जिसके बाद इस पर खूब कन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। उस दौरान शिल्पा भी खूब सुर्खियों में रहीं थीं। जयपुर, अलवर और गाजियाबाद में एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। कुछ लोगों ने इसे अश्लील और देश की संस्कृति का अपमान बताया था। राजस्थान में गेरे और शेट्टी के खिलाफ आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और फिर साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस केस को मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया था।

शिल्पा को अदालत ने किया था मुक्त

जनवरी 2022 में मजिस्ट्रेट की अदालत ने शिल्पा को यह कहते हुए आरोप मुक्त कर दिया कि वह रिचर्ड गेयर की हरकत की शिकार लगती हैं। जब यह आरोप लगा कि शिल्पा को किस किया गया, तो उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। इस पर अदालत ने कहा था कि 'यह कल्पना की किसी भी सीमा तक उसे किसी अपराध का साजिशकर्ता या अपराधी नहीं बनाता है।

कौन है रिचर्ड गेयर?

बता दें कि रिचर्ड गेयर एक हॉलीवुड स्टार हैं। वहीं, उनकी निजी जिंदगी की बात करें, तो उनकी कुल तीन पत्नियां हैं। उनकी पहली पत्नी सिंडी क्रॉफर्ड, जिनसे उन्होंने साल 1991 में शादी की थी और साल 1995 में तलाक ले लिया था।

दूसरी पत्नी केरी लोवेल, जिनसे उन्होंने साल 2002 में शादी की और साल 2016 में तलाक ले लिया और तीसरी पत्नी अलेजांद्रा सिल्वा, जिनसे उन्होंने साल 2018 में शादी की और आज भी साथ हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story