×

सोचा नहीं होगा! प्लेटफॉर्म वाली महिला की एक झटके में बादल गई लाइफ

सोशल मीडिया की पहुंच ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। अब फेमस होने के लिए किसी को भी टीवी चैनेल या फिर किसी बड़े मंच का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। इतना ही नहीं ट्विटर और फेसबुक के ज़रिए छोटे गांव और शहर के लोग भी रातों-रात अपनी प्रतिभा से स्टार बन जाते हैं।

Roshni Khan
Published on: 9 Aug 2019 1:09 PM IST
सोचा नहीं होगा! प्लेटफॉर्म वाली महिला की एक झटके में बादल गई लाइफ
X

मुंबई: सोशल मीडिया की पहुंच ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। अब फेमस होने के लिए किसी को भी टीवी चैनेल या फिर किसी बड़े मंच का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है।

इतना ही नहीं ट्विटर और फेसबुक के ज़रिए छोटे गांव और शहर के लोग भी रातों-रात अपनी प्रतिभा से स्टार बन जाते हैं।

ये भी देखें:‘पड़ोस प्रथम’ की नीति को आगे बढ़ाने के लिए भूटान जाएंगे पीएम मोदी

इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक महिला 1972 की फिल्म शोर का गाना- 'एक प्यार का नगमा गा रही है।'' इस गीत को सबसे पहले लता मगेंशकर ने गाया था।

अब इस वीडियो में जिस महिला ने इसे गाया है उसकी आवाज़ की खनक ने हर किसी को दीवाना बना दिया है।

फेसबुक पर उनके इस गाने को पोस्ट किया है 'बारपेटा टाउन' नाम के एक पेज ने।

28 जुलाई को पोस्ट किया गया ये वीडियो

28 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 45 हज़ार लोगों ने शेयर किया है।

ये भी देखें:चकों में भटकते यूपी के गांव, इतने सालों बाद भी नहीं पूरी हुई चकबंदी

31 जुलाई को भी इस महिला का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। ये भी अब तक हज़ार बार शेयर हो चुका है।

अपनी मखमली आवाज में लता मंगेशकर का गाना गाकर सुर्खियों में आई रानू को अब कई नामी गिरामी शोज से ऑफर आ रहे हैं।

अब उनका कमाल का ट्रांसफॉर्मेंशन भी देखने को मिल रहा है।

ये भी देखें:अयोध्या मामला: SC में सुनवाई शुरू होने के बाद अब सब साफ होने की उम्मीद

अब उन्हें परफॉर्मेंस के लिए मुंबई भी बुलाया जा रहा है।

रानू को मुंबई में एक रियलिटी शो के लिए भी बुलाया गया है और वे रानू का ट्रैवल खर्च भी उठाएंगे।

रानू का मेकओवर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मेकओवर के बाद वे काफी फ्रेश नजर आ रही हैं।

रानू ने बबलू मंडल के साथ शादी रचाई थी,लेकिन अपने पति की मौत के बाद वे वापस पश्चिम बंगाल के रानाघाट लौट आईं थीं।

वे यहां रोज आने जाने वाले यात्रियों के लिए गाना गाकर अपनी रोजी रोटी कमाती हैं।

ये भी देखें:लखनऊ: अगस्त क्रांति की 77 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस सेवा दल ने निकाला तिरंगा मार्च

बता दें कि रानू के वीडियो पर करीब 2।5 मिलियन व्यूज थे और 48 हजार लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।

यह वीडियो बंगाल के बारपेटा टाउन के राणाघाट स्टेशन का बताया जा रहा है।

वीडियो फेसबुक पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया गया है।

वीडियो में महिला ने जिस खूबसूरती से गाने को गाया है वह वाकई लता मंगेशकर की आवाज से कम नहीं है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story