×

Urfi Javed पर बड़ी खबर, इसलिए नहीं मनाई ईद, इसके पीछे है बड़ी वजह

Urfi Javed Latest News: जहां कल ईद के खास मौके पर सभी सेलेब्स ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी और ईद सेलिब्रेट की, तो वहीं उर्फी जावेद ने ईद के मौके पर बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी।

Ruchi Jha
Published on: 23 April 2023 1:44 PM IST (Updated on: 24 April 2023 12:08 AM IST)
Urfi Javed पर बड़ी खबर, इसलिए नहीं मनाई ईद, इसके पीछे है बड़ी वजह
X
Urfi Javed (Image Credit: Instagram)

Urfi Javed: उर्फी जावेद आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी अपने अजब-गजब फैशन और बोल्ड लुक्स से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। कल भी जब सभी सेलेब्स ईद सेलिब्रेट कर रहे थे और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की बधाई दे रहे थे, तो उर्फी ने बिकिनी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी। आखिर क्यों? मुस्लिम धर्म से होने के बाद भी आखिर उर्फी ईद क्यों नहीं मनाती? आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

अपने फैशन के लिए ट्रोल होती हैं उर्फी जावेद

सोशल मीडिया पर आए दिन उर्फी की वीडियोज और फोटोज आग की तरह वायरल होते हैं, जिनमें वह अपनी अजब-गजब फैशन में नजर आती हैं। हालांकि, उर्फी को इसके काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन उर्फी को इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। तभी तो जब भी उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जाता है, तो वह उससे भी ज्यादा बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं। जिस समय ईद के रोजे चल रहे थे, तब भी उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर की थीं।

उर्फी क्यों नहीं सेलिब्रेट करती ईद?

ईद के रोजे में उर्फी ने ना तो रोजा रखा और ना ही ईद सेलिब्रेट की, बल्कि ईद के मौके पर जहां सेलेब्स ने सज-धज के अपनी फोटोज शेयर करते हुए फैंस को ईद की बधाई दी थी, तो वहीं उर्फी ने बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की थीं। आखिर क्या वजह है कि उर्फी ईद नहीं सेलिब्रेट करती हैं? दरअसल, उर्फी का कहना है कि वह खुद को मुस्लिम नहीं मानती हैं। इसलिए वह इससे जुड़ा कोई भी त्योहार सेलिब्रेट नहीं करती हैं। एक बार उर्फी ने खुद बताया था कि वह अपना धर्म क्यों नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा था, 'क्योंक‍ि सभी धर्मों को आदमी ने बनाया है और उनके द्वारा बनाई चीजों में गलत‍ियां होती है।'

मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करना चाहती उर्फी

यही नहीं उर्फी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह ना तो अपना धर्म मानती हैं और ना वह किसी मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं कभी भी मुस्ल‍िम लड़के से शादी नहीं करूंगी। मैं इस्लाम में यकीन नहीं रखती हूं और मैं कोई भी धर्म फॉलो नहीं करती हूं। इसल‍िए मुझे परवाह नहीं कि मैं किससे प्यार करती हूं।'



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story