×

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग 3’ की शुरू की शूटिंग

एक्शन वाली दबंग श्रृंखला की फिल्म में रज्जो की भूमिका निभा रही 31 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीटर पर इसकी सूचना दी है।

Roshni Khan
Published on: 4 April 2019 4:35 PM IST
सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग 3’ की शुरू की शूटिंग
X

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

ये भी देखें:पुडुचेरी: मतदान की तिथि बदलने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से न्यायालय का इंकार

एक्शन वाली दबंग श्रृंखला की फिल्म में रज्जो की भूमिका निभा रही 31 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीटर पर इसकी सूचना दी है।

फिल्म के सेट पर अपनी फोटो के साथ सोनाक्षी ने लिखा है कि रज्जो वापस आ गई है! दबंग से, दबंग 3 तक...यह घर वापसी है। आज मेरा शूटिंग का पहला दिन है...मुझे शुभकामनाएं दें।

इस सप्ताह की शुरूआत में सलमान खान और उसके भाई, अभिनेता-निर्माता अरबाज खान ने श्रृंखला की तीसरी फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।

ये भी देखें:2 सीटों से चुनाव : सबसे भारी अटल बिहारी, फिर आई इंदिरा-देवी लाल की बारी

कोरियाग्राफर-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे।

‘दबंग 3’ फिल्म इस साल दिसंबर में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story