×

गावस्कर का अनुष्का को जवाब, कुछ गलत नहीं कहा, प्रैक्टिस की थी बात

सुनील गावस्कर ने भी पलट जवाब देते हुए अनुष्का से कहां “'मैंने अपने कमेंट में सिर्फ विराट की प्रैक्टिस की कमी के बारे में कहा था। इसमें कुछ भी भद्दापन नहीं था।'

Monika
Published on: 25 Sept 2020 6:19 PM IST
गावस्कर का अनुष्का को जवाब, कुछ गलत नहीं कहा, प्रैक्टिस की थी बात
X
गावस्कर का अनुष्का को जवाब, कुछ गलत नहीं कहा, प्रैक्टिस की थी बात

IPL 2020 का आगाज़ शुरू हो चूका हैं। 19 सितंबर से दुबई में धुरंधरों की परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं। किसी टीम की जीत का जश मनाया जा रहा हैं तो , कई प्लेयर्स को सोशल मीडिया के ज़रिए ट्रोल का शिकार भी होना पड़ा हैं।

गावस्कर ने की भद्दी टिप्पणी

इसी बीच कल हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब के बीच मैच हुआ था , जिसमें विराट कोहली की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं दिखी। जिसके बाद इंडियन टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट पर कुछ कमेन्ट कर दिया, जो अनुष्का शर्मा को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सुनील गावस्कर को सोशल मीडिया के ज़रिए अपना गुस्सा बयान कर दिया।

अनुष्का को दिया जवाब

जिसके बाद अब सुनील गावस्कर ने भी पलट जवाब देते हुए अनुष्का से कहां “'मैंने अपने कमेंट में सिर्फ विराट की प्रैक्टिस की कमी के बारे में कहा था। इसमें कुछ भी भद्दापन नहीं था।'

कही थी ये बात

आपको बता दें, कि सुनील गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद कमेंट करते हुए कहां ' लॉकडाउन में उन्होंने सिर्फ अनुष्का के साथ बॉलिंग की प्रैक्टिस की है, उससे तो कुछ नहीं बनना।'

तोड़ मोड़कर किया पेश

गावस्कर ने अपने दिए बयान को साफ़ करते हुए कहा, 'मैंने विराट कोहली की नाकामी के लिए अनुष्का को ब्लेम नहीं किया। मेरे शब्दों को गलत तरीके से मोड़ तोड़कर पेश किया गया है। मैं अनुष्का और विराट से कहता हूं कि एक बार मेरे क्लिप को ध्यान से सुनिए। मेरी तरफ से कोई गलतफहमी नहीं है।'

यह भी पढ़ें: नौकरियां ही नौकरियां: निकली बंपर भर्तियां, मिलेगी शानदार सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

फैन्स भी नाराज़

गावस्कर के विराट कोहली पर किए टिप्पड़ी पर उनके फैन्स भी काफी निराश दिख रहे हैं। जिसकी वजह से गावस्कर को विराट-अनुष्का के फैन्स का निशाना बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: दर्जनों गांवों पर आफत: टूट गया तटबंध और बांध, तबाही की कगार पर सैकड़ों लोग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story