×

Gadar 2: 'गदर नहीं गटर एक प्रेम कथा है ये फिल्म..' आखिर क्यों मिला था फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स

Gadar 2: 22 साल बाद 'गदर 2' का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है। फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है, लेकिन फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन आप चौंक उठेंगे। आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 10 Aug 2023 12:09 PM IST
Gadar 2: गदर नहीं गटर एक प्रेम कथा है ये फिल्म.. आखिर क्यों मिला था फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स
X
Gadar 2 (Image Credit: Instagram)

Gadar 2: पिछले काफी समय से सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी चर्चा में है। कल यानी 11 अगस्त 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था, जब इस फिल्म को इंडस्ट्री के लोगों ने 'गटर' बताया था। जी हां...उनका कहना था कि यह फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' नहीं बल्कि 'गटर एक प्रेम कथा है।' इस बात का खुलासा हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने किया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?

लोगों ने नहीं की थी 'गदर' की कदर

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि 'गदर' एक फिल्म नहीं बल्कि लोगों का प्यार है, उनकी भावना है। ये लोग ही हैं, जो फिल्म को चाहे तो उठा देते हैं और चाहे तो गिरा देते हैं। अनिल शर्मा ने कहा- ''मैं लोगों का बहुत शुक्रगुजार हूं। गदर एक इमोशन है। उसकी लव स्टोरी से लेकर हर एक चीज लोगों को कनेक्ट करता है। गदर उस समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें लगता था कि यह एक बहुत बेकार फिल्म है। जो हाल फिल्म 'मुगल-ए-आजम' और 'शोले' के साथ हुआ था, वही गदर के साथ भी हुआ था। हालांकि, पब्लिक ने इस फिल्म की बहुत ज्यादा कदर की।''

इंडस्ट्री के लोगों ने उड़ाया था फिल्म का मजाक

अपने इस इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया- ''उस वक्त इंडस्ट्री ने गदर को गटर कहा था। ऐसे भी रिव्यू आए थे। पहला रिव्यू मेरे पास आया था, जिसमें लिखा था- 'गटर एक प्रेम कथा' उसके बाद एक बड़े इंग्लिश न्यूजपेपर का रिव्यू आया मेरे पास, जिसमें लिखा था - 'फिल्म इस लायक नहीं है कि रिव्यू किया जाए।' मैं आज तक समझ नहीं पाया, जिन्होंने ये सब लिखा था, 22 साल बाद वो मेरे सामने क्यों नहीं आए। वो जिस दिन भी मुझे दिखेंगे। मैं प्यार से उनसे सवाल करूंगा कि आपके मन में क्या था?''

'गदर 2' का रिव्यू आया सामने

बता दें कि रिलीज से पहले इंडियन आर्मी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां जवानों ने अपनी फैमली के साथ फिल्म का लुत्फ उठाया। यही नहीं फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी दिया की उन्हें ये फिल्म कैसी लगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गदर 2' को देखने के बाद इंडियन आर्मी की आंखें नम थी। फिल्म खत्म होने के बाद थिएटर तालियों से गूंज रहा था। इंडियन आर्मी को यह फिल्म काफी ज्यादा अच्छी लगी। इसी के साथ जवानों ने सनी देओल और अमीषा पटेल की खूब तारीफ भी की थी।

साल 2001 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट

बता दें कि साल 2001 में इस फिल्म का पहला पार्ट 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुआ था। फिल्म लोगों के बीच खूब लोकप्रिय रही थी और साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के हर किरदार ने लाजवाब परफोर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने उस समय पर 100 करोड़ कालेक्शन किया था।

कब रिलीज होगी 'गदर 2'?

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, शारिक पटेल और सिमरत कौर अहम किरदार में नजर आएंगे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story