×

सनी का न्यूड कैलेंडर: विद्या का भी नजर आया बोल्ड अतार

Ashiki
Published on: 19 Feb 2020 4:25 PM IST
सनी का न्यूड कैलेंडर: विद्या का भी नजर आया बोल्ड अतार
X

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर 2020 आउट हो गया है। इसका इंतज़ार बॉलिवुड स्टार्स बेसब्री से किया करते हैं। डब्बू रतनानी के बॉलिवुड कैलेंडर को इस बार 21 साल हो गए। इस बार भी तमाम तामझाम और लंबे इंतजार के बाद आखिर इस साल का उनका यह कैलेंडर लॉन्च हो चुका है।

इस बार का उनका कैलेंडर शूट काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल है। डब्बू के कैलेंडर में कई एक्ट्रेसेज बोल्ड अंदाज देखने को मिला। आइए देखें, कौन-कौन सितारे नजर आ रहे हैं उनके इस साल के कैलेंडर में-

विद्या बालन व्हाइट बाथरोब में आईं नजर

फोटोशूट के लिए विद्या बालन व्हाइट कलर के बाथरोब में नजर आईं। कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। इस फोटोशूट में विद्या काफी ग्लैमरस दिखीं।

न्यूड हुईं सनी लियोनी

सनी लियोनी जमीन पर बैठे हुए एक बड़ी सी डायरी हाथ में लेकर पोज दे रहीं हैं। फोटोशूट के लिए सनी लियोनी ने भी न्यूड मेकअप अपनाया।

भूमि और कियारा ने जीता फैंस का दिल

फोटोशूट के लिए एक तरफ भूमि पेडनेकर ने बाथटब में पोज दिया है। वहीं कियारा आडवाणी का फोटोशूट भी फैंस का दिल जीत लेगा।

ये भी पढ़ें:जियो दादा: 93 की उम्र में पास किया MA, बच्चों को लेनी चाहिए इनसे सीख

कैलेंडर लॉन्च के इस खास मौके पर रेखा, जैकी श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अनु मलिक, अर्जन बाजवा, ईशा कोप्पिकर, उर्वशी रौतेला, कबीर बेदी और डब्बू रतनानी की पूरी फैमिली शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें:UP Board Exam 2020: अग्नि परीक्षा में पहले दिन ही फेल हुए लाखों छात्र, हुआ ये हाल



Ashiki

Ashiki

Next Story