×

R Madhavan के बेटे Vedaant ने फिर बढ़ाया देश का मान, भारत को दिलाया 5 गोल्ड मेडल

R Madhavan Son Won Gold Medal: सुपरस्‍टार आर.माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाते हुए भारत को 5 गोल्ड मेडल दिलाए हैं, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।

Ruchi Jha
Published on: 17 April 2023 3:34 PM IST
R Madhavan के बेटे Vedaant ने फिर बढ़ाया देश का मान, भारत को दिलाया 5 गोल्ड मेडल
X
R Madhavan (Image Credit: Instagram)

R Madhavan Son Vedaant Madhavan Won Gold Medal: सुपरस्‍टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। वेदांत ने ना सिर्फ देश का बल्कि अपने माता-पिता का सर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है और इसकी साबूत आर. माधवन का लेटेस्ट पोस्ट है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे वेदांत की अचीवमेंट की जानकारी दी है। इससे पहले, 16 साल के वेदांत ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था और अब एक बार फिर उन्होंने भारत को 5 गोल्ड मेडल से सजा दिया है।

आर. माधवन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

एक्टर आर.माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेदांत की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह गोल्ड मेडल पहने नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ''ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए 5 गोल्ड (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर) के साथ दो पीबी मिले। यह इवेंट मलयेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था। हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं।''

फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई

वेदांत की इस जीत के बाद एक्टर के फैंस और कई सेलेब्स वेदांत को बधाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट किया, ''वाह भाई आपने तो देश का नाम रोशन कर दिया।'' तो किसी ने लिखा, ''आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो। आपकी जीत से हमें बहुत खुशी होती है।'' वहीं कई सेलेब्स ने भी वेदांत को बधाई दी। साउथ एक्टर सूर्या ने कमेंट करते हुए लिखा, ''बहुत खूबसूरत है। आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई।'' वहीं अन्य सेलेब्स ने भी वेदांत और आर माधवन को जमकर बधाई दी।

तैराकी चैंपियनशिप में वेदांत ने किया कमाल

बता दें कि वेदांत ने इस सप्ताह के अंत में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर की रेस में 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।

वेदांत खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीता है और देशभर को गौरवान्वित किया है। वेदांत अभी केवल 16 साल के हैं, लेकिन इस अचीवमेंट ने उनका और उनके परिवार का नाम काफी ऊंचा कर दिया है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story