×

सोनम गुप्ता बेवफा है पर बनने जा रही फिल्म, नागिन बनेगी हीरोइन

अब एक बार फिर से सोनम गुप्ता चर्चा में हैं। इस बार वजह ‘बेवफाई’ नहीं बल्कि 'सोनम गुप्ता बेवफा’ हैं पर बनने जा रही फिल्म है। इस फिल्म में नागिन 3 सीरियल से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाने वाली अभिनेत्री सुरभि ज्योति एक्टिंग करती दिखाई देंगी।

Aditya Mishra
Published on: 19 Aug 2023 10:39 PM IST
सोनम गुप्ता बेवफा है पर बनने जा रही फिल्म, नागिन बनेगी हीरोइन
X

मुंबई: क्या सोनम गुप्ता सच में बेवफ़ा है? देश में नोट पर चर्चा के बाद आज तक ये सवाल कई लोगों के मन में बना हुआ है। बहुत से लोग आजतक इस बारे में सच्चाई क्या है? इसे जानना चाहते हैं।

अब एक बार फिर से सोनम गुप्ता चर्चा में हैं। इस बार वजह ‘बेवफाई’ नहीं बल्कि 'सोनम गुप्ता बेवफा’ हैं पर बनने जा रही फिल्म है। इस फिल्म में नागिन 3 सीरियल से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाने वाली अभिनेत्री सुरभि ज्योति एक्टिंग करती दिखाई देंगी।

इस मूवी के जरिये सुरभि ज्योति बॉलीवुड में अपना कदम रखने जा रही हैं। ये उनकी डेब्यू मूवी है। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल भी एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि ये एककॉमेडी मूवी होगी।

ये भी पढ़ें...बचा के चलो पैसे, आ रही है धूम मचाने ये मूवी, जो खाली कर देगी आपका पर्स

बॉलीवुड से पहले यहां कर चुकी हैं काम

मालूम हो कि बॉलीवुड में कदम से रखने से पहले सुरभि पंजाबी मूवी 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'मंडे पटियाला दे' जैसी मूवी में एक्टिंग करते हुए नजर आ चुकी हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने कई पंजाबी वेब सीरीज में भी काम किया है। उन्हें अभिनेत्री के रूप में पहचान हिंदी टीवी शो 'कुबूल है' और 'नानिग' से मिली है। सुरभि वेब सीरीज में भी अपना भाग्य आजमा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...5 फिल्में बहुत क्रांतकारी! शरमा जायेंगे आप, जब देखेंगे इन मूवी को

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story