×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फूट-फूटकर रोई रिया: NCB के सवालों से हुआ ऐसा हाल, इस बड़े शख्स का लिया नाम

रविवार को रिया से करीब 6 घंटों की पूछताछ चली थी। जैसे ही उन्हें भाई शोविक के सामने बिठाकर पूछताछ शुरू की गई, तो वो रोने लगीं। जिसके बाद अधिकारियों को एक्ट्रेस से अकेले में पूछताछ करना पड़ा। रविवार को हुए पूछताछ में NCB ने रिया से करीब 60 से 70 सवाल पूछे थे।

Monika
Published on: 7 Sept 2020 10:57 AM IST
फूट-फूटकर रोई रिया: NCB के सवालों से हुआ ऐसा हाल, इस बड़े शख्स का लिया नाम
X
सवालों से घबरा रो पड़ी रिया (file photo )

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई और ED टीम कर रही हैं। लेकिन तब से इस केस में ड्रग एंगल सामने आया है केस ने अलग ही मोड़ ले लिया हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी इस केस में शामिल हो चुकी है। शोविक चक्रवर्ती के गिरफ़्तारी के बाद इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को आज एक बार फिर NCB ऑफिस में पेश होना है। पहले दिन रिया से पूछताछ में NCB ने कई खुलासे किए थे, लेकिन NCB उनके दिए जवाबों से संतुस्ट नही थी।

रो पड़ी रिया

सूत्रों की माने तो रविवार को रिया से करीब 6 घंटों की पूछताछ चली थी। जैसे ही उन्हें भाई शोविक के सामने बिठाकर पूछताछ शुरू की गई, तो वो रोने लगीं। जिसके बाद अधिकारियों को एक्ट्रेस से अकेले में पूछताछ करना पड़ा। रविवार को हुए पूछताछ में NCB ने रिया से करीब 60 से 70 सवाल पूछे थे। जिस्मने से रियान ने मुश्किल से 15 सवालों के जवाब दिए थे। इस दौरान रिया ने कबूल किया कि उन्होंने दीपेश से मार्च 2020 अप्रैल 2020 तक ड्रग्स मंगवायी थी।

ड्रग डीलर से मिली रिया

हालांकि एक्ट्रेस ने खुद ड्रग लेने की बात से इनकार कर दिया। रिया से जब मिरांडा का आमना-सामना कराया और पूछा गया कि मिरांडा के मुताबिक आप ड्रग्स लेती हैं। इस पर रिया ने कहा- 'मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया। मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं।' लेकिन ये कबूल किया कि वह ड्रग्स डीलर अब्दुल बासित से 5 बार मिली हैं। एक बार शूटिंग सेट पर भी मुलाकात हुई थी।

ये भी पढ़ेंः मलाइका बीमार: अर्जुन को कोरोना होने से हुआ ये हाल, प्यार के बीच नहीं आया वायरस

इन सवालों से गुजरी रिया

रिया ने सुशांत के फार्म हाउस में हुईं पार्टियों के बारे में भी बताया, जिसमें एक बड़े नाम का जिक्र NCB के सामने किया है। रिया ने बताया कि सुशांत के फार्म हाउस में अक्सर पार्टिया होती थी जहां ड्रग्स भी आता था। रिया ने बताया कि बॉलीवुड से सुशांत के कुछ दोस्त और कुछ छोटे कलाकार भी इस पार्टी में आते थे और ड्रग्स लेते थे। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर भी रिया ने काफी जानकारी NCB के साथ शेयर की हैं।

अपार्टमेंट से मिला CBD ऑयल

सुशांत के परिवार को लेकर भी कुछ अहम जानकारियां देंगी। रिया ने इस दौरान CBD ऑयल का जिक्र किया। अब NCB जल्द मुंबई पुलिस और सीबीआई से रिक्वेस्ट कर सुशांत सिंह के फ्लैट्स से बरामद की गई चीजों की जानकारी लेगी, ताकि पता चल सके कि क्या मुंबई पुलिस और सीबीआई को एक्टर के अपार्टमेंट से CBD ऑयल जैसा कुछ मिला था।

सुशांत थे डिप्रेशन थे शिकार

सुशांत अपनी एक हालिया रिलीज फ़िल्म की शूटिंग के दौरान काफी ज्यादा डिप्रेशन में आ गए थे। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने ड्र्ग्स लेना ज्यादा शुरू कर दिया था। पूछताछ में उन्होंने दावा किया कि सुशांत सिंह ने यूरोप ट्रिप सिर्फ इसलिए बीच में छोड़ दी थी, क्योंकि वहां उन्हें ड्रग्स नही मिल रही थी। जिससे वो बेचैन रहने लगे थे।

ये भी पढ़ेंः कोरोना मचाएगा महातबाही! 24 घंटों में आये इतने मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा

वकील का कहना

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो वह प्यार का नतीजा भुगतेगी। वह निर्दोष है इसीलिए उसने बिहार पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीबी का सामना किया। लेकिन, अग्रिम जमानत के लिए किसी कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया।’ सुशांत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि दीपेश उस सिंडिकेट का एक्टिव मेंबर था, जो हाईप्रोफाइल लोगों और सेलेब्रिटीज को ड्रग सप्लाई करता था।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story