×

सुशांत की मौत के चश्मदीद: बताई उस रात की सच्चाई, ऐसी थी 14 जून की सुबह

सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से कुछ घंटे पहले सिर्फ जूस पिया था और खाना छोड़ दिया था, जूस पीने के बाद ज्यादा वक्त अपने कमरे में ही बिताया। ये सब चश्मदीदों ने सीबीआई को अपने बयानों में बताया।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 30 Aug 2020 9:37 AM IST
सुशांत की मौत के चश्मदीद: बताई उस रात की सच्चाई, ऐसी थी 14 जून की सुबह
X
एक्टर सुशांत की मौत को 2 महीने से अधिक हो गए है, लेकिन अभी भी ये मामला शांत नहीं हुआ है । इस मामले पर सीबीआई जांच कर रही है।

मुंबई : एक्टर सुशांत की मौत को 2 महीने से अधिक हो गए है, लेकिन अभी भी ये मामला शांत नहीं हुआ है । इस पर सीबीआई जांच कर रही है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से कुछ घंटे पहले सिर्फ जूस पिया था और खाना छोड़ दिया था, जूस पीने के बाद ज्यादा वक्त अपने कमरे में ही बिताया। ये सब चश्मदीदों ने सीबीआई को अपने बयानों में बताया।

यह पढ़ें...डाॅ. कोटनिस और नूर इनायत की याद

कुछ ऐसी थी वह सुबह

14 जून की सुबह, नीरज सुशांत के कुत्ते को घूमाने के लिए गया और 8 बजे लौटा। एक्टर ने अपने कमरे से निकल कर ठंडा पानी मांगा। नीरज ने दिया। सुशांत ने स्माइल के साथ कहा- क्या सब ठीक है? साथ ही पूछा कि क्या हॉल साफ हो गया? नीरज ने हां में जवाब दिया। नीरज के मुताबिक सुशांत का स्वभाव अच्छा था और परेशान होने के बावजूद अपना गुस्सा जाहिर नहीं होने देते थे।

दीपेश ने बताया 13 जून की रात को, सुशांत ने रात को खाना खाने से मना किया और सिर्फ एक मैंगो शेक के लिए कहा। दीपेश 14 जून को सुबह करीब 5.30 बजे उठा। 6.30 बजे, वह सुशांत के कमरे में गया और डोर पर नॉक किया, जो खुला हुआ था। दीपेश ने देखा कि सुशांत पहले से ही उठकर अपने बेड पर बैठे थे। दीपेश ने "गुड मॉर्निंग सर" कहा, जिसका एक्टर ने जवाब दिया। दीपेश ने पूछा कि क्या वो चाय और ब्रेकफास्ट लाए, लेकिन सुशांत ने मना कर दिया। दीपेश ने सीबीआई को बताया कि उसने कुछ भी असामान्य या अलग सा नहीं देखा।

फाइल

सुशांत तभी डोर बंद करते थे जब रिया मैडम होती थी

नीरज ने बताया कि सुबह 9.30 बजे केशव जूस, नारियल पानी और केले लेकर सुशांत के रूम में गया। उसके बाद सुबह 10.30 बजे केशव सीढ़ियों से ऊपर सुशांत के कमरे में गया। केशव ये पूछने गया था कि सुशांत को किसी और चीज की जरूरत तो नहीं और साथ ही ये भी लंच में क्या बनाया जाए।लेकिन सुशांत ने कोई जवाब नहीं दिया। कमरा अंदर से बंद था। सुशांत तभी डोर बंद करते थे जब रिया मैडम होती थी।

खबरों के मुताबिक, नीरज ने भी सीबीआई को बताया कि सुशांत के लिए रूम में अकेला होने पर अंदर से डोर को बंद रखना असामान्य था। वो तभी ऐसा करते थे जब उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवती साथ होती थीं। केशव, दीपेश और सिद्धार्थ फिर सीढ़ियों से ऊपर गए और सुशांत के डोर पर नॉक करना शुरू किया। काफी देर तक खटखटाने पर भी अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं हुआ। इसके बाद दीपेश फिर नीचे गया और उसने नीरज को इस बारे में बताया। नीरज भी फिर ऊपर आ गया। सिद्धार्थ ने एक्टर से फोन पर भी कॉन्टेक्ट करने की कई बार कोशिश की लेकिन जवाब नहीं मिला।

यह पढ़ें..अगर बच्चे का नहीं लगता पढ़ाई में मन तो न हो निराश, इन उपायों से बनाएं उसे होनहार

बहन को फोन कर बताई

नीरज ने सीबीआई को बताया कि उन्होंने फिर रूम की एक्स्ट्रा चाबी ढूंढना शुरू की। लेकिन वो नहीं मिली। सुशांत की बहन मीतू सिंह, जो कुछ दिनों के लिए एक्टर के साथ रह रही थीं, लेकिन वो उस वक्त घर से बाहर थीं। मीतू को सुशांत के रूम का डोर नहीं खुलने की बात बताई तो उन्होंने किसी तरह डोर खोलने के लिए कहा। साथ ही कहा कि वो जल्दी ही पहुंच रही हैं।

दोपहर करीब 1.30 बजे चाबी बनाने वाला आया. उसने डोर खोलने के लिए नई चाबी बनाने की कोशिश की, लेकिन इसमें ज्यादा वक्त लग रहा था तो सिद्धार्थ ने उसे ताला तोड़ने के लिए कहा। दस मिनट ऐसा किए जाने में लगे। सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया, “मैंने दो बार डोर खटखटाने के बाद, सुशांत को फोन पर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की और जब कोई जवाब नहीं मिला, तो मैंने मीतू सिंह को फोन किया और इस बारे में बताया। मैं डोर खटखटाता रहा और तीनों स्टाफ मेरे आसपास थे। हम सभी ने कमरे की एक्स्ट्रा चाबी की तलाश की लेकिन किसी को वो नहीं मिली। चाबी वाले को बुलाकर ताला खोला।

फाइल

गुलशन, तूने ये क्या किया, बाबू

सुशांत के रूम में सबसे पहले जाने वाला शख्स सिद्धार्थ था। नीरज के मुताबिक वह कुछ देर बाद अंदर गया और सुशांत को गले में हरे रंग के कुर्ते के साथ छत के पंखे से लटका पाया। सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ ने जांचकर्ताओं को बताया, मैंने और दीपेश ने रूम में प्रवेश किया। लाइट बंद थीं और पर्दे ढके हुए थे। मैंने लाइट स्विच ऑन किया और सुशांत को पंखे से लटका हुआ देखकर चौंक गया। मैंने मीतू को फोन किया और बताया। नीरज और केशव तब कमरे के बाहर थे।

सिद्धार्थ ने कहा, उसने एम्बुलेंस के लिए 108 को फोन किया और डॉक्टर के लिए कहा। मैंने उन्हें बताया कि मरीज का नाम सुशांत सिंह राजपूत है। मुझे मीतू का फोन आया और उन्होंने अपने पति से बात कराई, जिन्होंने मुझसे कहा कि मैं बॉडी को नीचे ले जाऊं और यह देखूं कि सुशांत की नब्ज चल रही है या नहीं। मैंने चाकू मांगा और उस कपड़े को काट दिया, जिससे सुशांत लटका हुआ था. मीतू ने कमरे में तभी प्रवेश किया और कहा, “गुलशन, तूने ये क्या किया, बाबू?” ’मैंने सुशांत की सांस लाने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। बाद में पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच।

यह पढ़ें..UAE ने इजराइल को व्यापार की दी मंजूरी, 48 साल बाद बहिष्कार कानून किया खत्म

सीबीआई ने 10 घंटे की रिया से पूछताछ

सीबीआई लगातार दूसरे दिन भी रिया से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार, 28 अगस्त को रिया से 10 घंटे पूछताछ की गई। सुशांत के मानसिक स्वास्थ्य, फाइनेंस, और ड्रग्स लेने के आरोपों पर रिया से पूछताछ कर रही है। शनिवार को सीबीआई ने रिया को सिक्योरिटी एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने के लिए मुंबई पुलिस को भी लिखा। गेस्ट हाउस में आने के दौरान रिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब रिया के अपने सांताक्रूज स्थित घर से सीबीआई दफ्तर आने जाने के दौरान मुंबई पुलिस साथ रहेगी। शुक्रवार रात, पूछताछ खत्म होने के बाद, रिया और उसका भाई शोविक सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए ।

Rhea Chakraborty Fi;e फाइल

लगातार जारी है पूछताछ

सीबीआई को शक है कि अगर सुशांत की हत्या हुई तो इन चार लोगों को इसकी जानकारी होगी और अगर इसे सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई है तो इनमें से कम से कम एक शख्स जरूर साजिश में शामिल रहा होगा और अगर ये खुदकुशी थी तो वे इसके कारण से अवगत हो सकते हैं। ये चारों 13-14 जून को वहां मौजूद थे जब सुशांत को मृत पाया गया।

14 जून को एक्टर के पॉश बांद्रा स्थित घर पर क्या हुआ, इस पर पूछताछ के लिए एजेंसी ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ दीपेश सावंत को समन किया। क्रिएटिव डिजाइनर सिद्धार्थ की एक्टर के दोस्त पिठानी और एक्टर के स्टाफ में शामिल रहे नीरज, केशव चारों को केस में अहम गवाह है। इन सब से चार दिन से अधिक समय से पूछताछ हो रही है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story