TRENDING TAGS :
रिया का सनसनी खुलासा, सुशांत ने भेजी थी सामान में छुपाकर ड्रग्स
रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में मुंबई की जेल में है। आज कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को ख़ारिज कर दिया। बता दे कि रिया सुशांत केस को लेकर ड्रग मामले में खुलासे के बाद गिरफ्तार हुई है।
मुंबई : रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में मुंबई की जेल में है। आज कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को ख़ारिज कर दिया। बता दे कि रिया सुशांत केस को लेकर ड्रग मामले में खुलासे के बाद गिरफ्तार हुई है।
�
सुशांत रिया के घर
सुशांत की मौत की गुत्थी भले ना सुलझी हो लेकिन ड्रग मामले ने केस को नया मोड़ दे दिया है और अंतत: रिया की गिरफ्तारी के बाद रिया और सुशांत के बारे में ड्रग्स मामले को लेकर कई बातें सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि जब लॉकडाउन था उस वक्त में सुशांत रिया के घर पर कुछ समय रहना चाहते थे। सुशांत के घर से रिया के घर एक कोरियर भेजा गया था।
यह पढ़ें...सत्ताधारी दल का झंडा लगा घुम रहे थे, स्कार्पियों पकड़े गये तो खुला राज
बड्स रिया के घर भेजा गया
सुशांत के घर से दीपेश सावंत ने एक कोरियर, कोरियर बॉय को दिया था और रिया के घर पर शोविक ने कोरियर बॉय से कोरियर लिया था। उस कोरियर में आधा किलो बड्स (ड्रग्स) था। बड्स वाला कोरियर पकड़ा न जाए इसलिए उस कोरियर के पैकेट में कुछ घर का सामान भी पैक किया गया था। ये कोरियर अप्रैल के बीच मे भेजा गया था।
�
वापस मंगा लिया फिर कोरियर
लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान ये बड्स का पैकेट पकड़ा ना जाए इसलिए कोरियर से बड्स का पैकेट मंगाया गया। कोरियर बॉय ने दीपेश सावंत और शोविक को पहचाना भी है और कोरियर बॉय की फोन कॉल डिटेल्स भी शोविक और दीपेश सावंत से मिली है।
इस खबर में कितनी सच्चाई
खबरों के अनुसार, सुशांत लॉकडाउन के दौरान रिया के घर जाने वाले थे इसलिए बड से भरा कोरियर वहां भेजा गया था। अब एनसीबी इसे लेकर डिटेल खंगाल रही है कि क्या इस बड की कोरियर के जरिए सप्लाई के बाद सुशांत रिया के घर गए थे?
�
यह पढ़ें...बारिश का ऐसा नजारा: राजधानी में झमाझम बरसे बादल, देखें तस्वीरें
एनसीबी की रडार पर सेलेब्स
रिया ने पूछताछ में बॉलीवुड के 15 सेलेब्रिटी के नाम का खुलासा किया है जो एनसीबी की रडार पर है। इनके नाम रिया ने एनसीबी को पूछताछ में बताए हैं। इन सेलेब्रिटीज पर ड्रग लेने और प्रिक्योर करने का आरोप है। ये सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी B श्रेणी के है।