TRENDING TAGS :
रिया की हालत खराब: सुशांत केस में FIU की मदद लेगा अब EU, बढ़ने वाली हैं मुश्किलें
प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब सुशांत और रिया चक्रवर्ती के विदेश दौरों की भी जांच करेगी। ED इस जांच में आर्थिक जांच शाखा (FIU) की भी मदद लेगी. ED अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि 25 दिनों के इस यूरोप दौरे
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद आज वो एक्टर के केस पर काम शुरू करने वाली हैं। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब सुशांत और रिया चक्रवर्ती के विदेश दौरों की भी जांच करेगी। ED इस जांच में आर्थिक जांच शाखा (FIU) की भी मदद लेगी। ED अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि 25 दिनों के इस यूरोप दौरे के बीच कही कोई बड़ा आर्थिक लेन देन तो नहीं किया गया? FIU की मदद से विदेश दौरों की बहुत अहम् जानकारिया मिलने में मदद मिल सकती है।
क्या है ये FIU?
फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन यूनिट यानी एफआईयू किसी देश की एक ऐसी संस्था होती है, जिसके पास आर्थिक लेनदेन की सारी जानकारी होती है। क्रेडिट कार्ड हो, बैंक ट्रांजैक्शन्स हो या किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट, एफआईयू के पास हर जानकारी उपलब्ध होती है। FIU इंडिया , फ्रांस, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया और इटली को एगमोंट लेटर भेजकर सुशांत और रिया की विदेश यात्रा के दौरान किए गए आर्थिक लेनदेन की जानकारी मांगने की तैयारी में है। ईडी विदेशी संबंधों के सहारे एफआईयू के माध्यम से केस की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगा।
ये भी पढ़ेंः मुंबई के लिए चेतावनी: घरों से न निकले आज, समुद्र में आ सकता है प्रलय
कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल ?
FIU इंडिया , फ्रांस, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया की काफी जानकारी मिल प्राप्त कर सकती हैं। आप को बता दें ,इन जानकारियों का इस्तेमाल ईडी कानूनी तौर पर नहीं कर सकती। किसी भी देश की एफआईयू इन जानकारियों को निकालने के लिए लोकल पुलिस से लेकर खुफिया शाखाओं तक का इस्तेमाल करती है।
ये भी पढ़ेंः सुशांत केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बातें गायब, वकील ने उठाए सवाल
बताते चलें, कि ED को सुशांत केस के मनी लॉन्ड्रिंग से कुछ ख़ास पता नहीं लग पाया है। रिया के अकाउंट से भी कुछ खास जानकारी नहीं मिली थी। लेकिन ये जानकारी पता चली थी कि दोनों विदेश दौरे पर गए थे। अब वे यात्रा के दौरान हुए आर्थिक लेनदेन का ब्योरा निकालने की तैयारी में है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।