×

रिया की हालत खराब: सुशांत केस में FIU की मदद लेगा अब EU, बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब सुशांत और रिया चक्रवर्ती के विदेश दौरों की भी जांच करेगी। ED इस जांच में आर्थिक जांच शाखा (FIU) की भी मदद लेगी. ED अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि 25 दिनों के इस यूरोप दौरे

Monika
Published on: 21 Aug 2020 6:36 AM GMT
रिया की हालत खराब: सुशांत केस में FIU की मदद लेगा अब EU, बढ़ने वाली हैं मुश्किलें
X
ED will also take help of Economic Investigation Branch (FIU) in this investigation. The ED will now try to find out whether there is a big break between this 25-day tour of Europe

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद आज वो एक्टर के केस पर काम शुरू करने वाली हैं। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब सुशांत और रिया चक्रवर्ती के विदेश दौरों की भी जांच करेगी। ED इस जांच में आर्थिक जांच शाखा (FIU) की भी मदद लेगी। ED अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि 25 दिनों के इस यूरोप दौरे के बीच कही कोई बड़ा आर्थिक लेन देन तो नहीं किया गया? FIU की मदद से विदेश दौरों की बहुत अहम् जानकारिया मिलने में मदद मिल सकती है।

rhea

क्या है ये FIU?

फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन यूनिट यानी एफआईयू किसी देश की एक ऐसी संस्था होती है, जिसके पास आर्थिक लेनदेन की सारी जानकारी होती है। क्रेडिट कार्ड हो, बैंक ट्रांजैक्शन्स हो या किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट, एफआईयू के पास हर जानकारी उपलब्ध होती है। FIU इंडिया , फ्रांस, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया और इटली को एगमोंट लेटर भेजकर सुशांत और रिया की विदेश यात्रा के दौरान किए गए आर्थिक लेनदेन की जानकारी मांगने की तैयारी में है। ईडी विदेशी संबंधों के सहारे एफआईयू के माध्यम से केस की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ेंः मुंबई के लिए चेतावनी: घरों से न निकले आज, समुद्र में आ सकता है प्रलय

RHEA -SUSHANT

कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल ?

FIU इंडिया , फ्रांस, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया की काफी जानकारी मिल प्राप्त कर सकती हैं। आप को बता दें ,इन जानकारियों का इस्तेमाल ईडी कानूनी तौर पर नहीं कर सकती। किसी भी देश की एफआईयू इन जानकारियों को निकालने के लिए लोकल पुलिस से लेकर खुफिया शाखाओं तक का इस्तेमाल करती है।

ये भी पढ़ेंः सुशांत केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बातें गायब, वकील ने उठाए सवाल

बताते चलें, कि ED को सुशांत केस के मनी लॉन्ड्रिंग से कुछ ख़ास पता नहीं लग पाया है। रिया के अकाउंट से भी कुछ खास जानकारी नहीं मिली थी। लेकिन ये जानकारी पता चली थी कि दोनों विदेश दौरे पर गए थे। अब वे यात्रा के दौरान हुए आर्थिक लेनदेन का ब्योरा निकालने की तैयारी में है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story