
हिंदी को लेकर तापसी पन्नू ने कही ऐसी बात, पत्रकार की हो गई बोलती बंद
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू शनिवार को 50वें इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस इवेंट में वो ऑडियंस से रुबरु होती दिखाई दीं। जब तापसी ऑडियंस से बातचीत कर रही थीं, तभी इस दौरान एक शख्स ने तापसी को हिंदी में बात करने के लिए कहा, जिस पर तापसी ने उस शख्स को ऐसा जवाब दिया जिससे वो वापस कुर्सी पर बैठने को मजबूर हो गया। दरअसल, तापसी का कहना था कि, इंडिया में सिर्फ हिंदी भाषा ही नहीं है, वो तमिल और तेलगू इंडस्ट्री में भी काम करती हैं।
यह भी पढ़ें: Google ने दिया बड़ा झटका, जल्द ही बंद हो जाएगी ये सर्विस
इंवेट के दौरान सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा था, जिसमें वो ऑडियंस से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान एक शख्स ने तापसी से कहा कि, वो इंग्लिश के बजाए हिंदी में बातचीत करें। इस पर तापसी ने जवाब दिया कि, क्या सभी लोग यहां पर हिंदी समझ लेते हैं? इस पर बहुतों का ना में जवाब था।
https://www.instagram.com/p/B5P0pbxJWGK/
इसके बावजूद शख्स का मानना था कि, वो बॉलीवुड में काम करती हैं तो उन्हें हिंदी में ही बात करनी चाहिए। इस पर तापसी ने कहा कि, मैं तमिल और तेलुगू में भी काम करती हूं तो क्या मैं तमिल में बात करूं? तापसी के इस जवाब ने उस शख्स को कुर्सी पर बैठने को मजबूर कर दिया।
Watch Tapsee Pannu shuts down a dumbass Hindi chauvinist during a discussion at the 50th IFFI.
Priceless!! pic.twitter.com/I5Ro2W8yop
— Puncturewala ☭ (@mallucomrade) November 24, 2019
यह भी पढ़ें: फिर एक होंगे सैफ और रानी, 11 साल बाद इस फिल्म में आएंगे नजर
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App