×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तमिल सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा से मांगे न्यूड फोटो, जवाब में ट्विटर यूजर को मिला ये

तेलुगु और तमिल फिल्मों की सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा को मीटू मूवमेंट में आवाज उठाने का खामियाजा लगातार भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने उनसे न्यूड फोटो की डिमांड की।

Vidushi Mishra
Published on: 23 May 2019 4:28 PM IST
तमिल सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा से मांगे न्यूड फोटो, जवाब में ट्विटर यूजर को मिला ये
X

नई दिल्ली: तेलुगु और तमिल फिल्मों की सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा को मीटू मूवमेंट में आवाज उठाने का खामियाजा लगातार भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने उनसे न्यूड फोटो की डिमांड की। हालांकि इसके जवाब में जो फोटो उन्होंने भेजा उससे यूजर का मुंह बंद हो गया। श्रीप्रदा के इस कदम की बेहद सराहना की जा रही है।

यह भी देखें... जीत का जश्न live: नतीजों में मिली बम्पर जीत के बाद सड़कों पर दिखा जश्न का माहौल

यूजर को रिप्लाय करते हुए चिन्मयी ने न्यूड कलर के कॉस्मेटिक्स भेजे और लिखा: मेरे कुछ पसंदीदा न्यूड्स। चिन्मयी ने इस चैट का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद अन्य यूजर उनके जवाब को सही करार दे रहे हैं।

बदला नाम, अकाउंट भी किया प्राइवेट : चिन्मयी द्वारा स्क्रीन शॉट ट्विटर पर पोस्ट करने के बाद उस यूजर ने अपना नाम बदल लिया और अकाउंट को भी प्राइवेट कर दिया। एक यूजर ने उसके नए नाम वाले अकाउंट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story