TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

The Kerala Story: जानें कब रिलीज हो रहा है 'द केरल स्टोरी' का सीक्वल? प्रोड्यूसर विपुल शाह ने किया खुलासा

The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद अभी तक जारी है। हालांकि, इन सब से हटकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद फिल्म के सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 2 Jun 2023 2:03 PM IST
The Kerala Story: जानें कब रिलीज हो रहा है द केरल स्टोरी का सीक्वल? प्रोड्यूसर विपुल शाह ने किया खुलासा
X
The Kerala Story (Image credit: Instagram)

The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'द केरल स्टोरी' अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 5 मई 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म अपने रिलीज से पहले ही विवादों में थी। इतना ही नहीं फिल्म को लेकर विवाद अभी तक जारी है। जहां कई राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया था, तो कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया था और अब बहुत जल्द फिल्म का सीक्वल भी रिलीज होने वाला है। जी हां, इस बात का खुलासा खुद विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।

कब रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी 2'

दरअसल, 'द केरल स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने DNA को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह बहुत जल्द 'द केरल स्टोरी' के सीक्वल पर काम करने वाले हैं। जी हां, विपुल शाह ने कहा, ''मैं अब लाइन फिल्म का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन वो टॉपिक अभी खत्म नहीं हुआ है। हम इसे एड्रेस करेंगे, आप फिक्र मत कीजिए।''

ओटीटी पर रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'

'द केरल स्टोरी' के चल रहे विवाद के कारण दर्शकों में इस फिल्म को देखने की काफी उत्सुकता है और लोग फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 'ZEE5' ने खरीद लिए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कम बजट में बनी ब्लॉकबस्टर 'द केरल स्टोरी' अगले महीने यानी कि जून में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स या स्टार कास्ट की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, क्योंकि थिएटर में 'जोगीरा सारा रा रा' और 'Fast X' के मुकाबले हिंदी बेल्ट में ये फिल्म ज्यादा कमाई कर रही है।

दुनियाभर में 'द केरल स्टोरी' की अब तक हुई इतनी कमाई

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन पर 8 करोड़ का बिजनेस किया था। जैसे-जैसे फिल्म पर विवाद बढ़ा, वैसे-वैसे थिएटर में भीड़ और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में भी बढ़ोतरी होती गई।

हालांकि, विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' के बाद इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ा। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' ने अब तक 228 करोड़ नेट और 269 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है, जबकि दुनियाभर में ये फिल्म 282. 8 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story