TRENDING TAGS :
भाईयों और बहनों, 'कौन बनेगा करोड़पति 11' जीतना है तो रट्टा मार लो इन सवालों का!
कौन बनेगा करोड़पति झटपट अमीर बनने का एक सबसे बढ़िया तरीका है। इस शो के जरिए आप अपनी पढ़ाई का पुरस्कार तुरन्त ही पा सकते हैं और अपनी कबिलियत को हॉट सीट पर आजमां सकते है।
मुम्बई : कौन बनेगा करोड़पति झटपट अमीर बनने का एक सबसे बढ़िया तरीका है। इस शो के जरिए आप अपनी पढ़ाई का पुरस्कार तुरन्त ही पा सकते हैं और अपनी कबिलियत को हॉट सीट पर आजमां सकते है। सुपरस्टार और महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही भारत का सबसे पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 11वां सीजन लेकर आने वाले हैं। केबीसी 11 की टैगलाइन है, 'अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉटसीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी।'
केबीसी भारत के सबसे पुराने टीवी शो में से एक है। इसका पहला एपिसोड 3 जुलाई, 2000 को प्रसारित हुआ था। अमिताभ बच्चन ही इसे भी होस्ट करेंगे। इस शो के अगस्त के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है। इस शो ने पिछले दो दशकों में कई सारे लोगों का भाग्य बदला है। कई लोग इसकी मदद से करोड़ों के ईनाम पा चुके हैं।
यह भी देखें... धर्म कैरियर के राह में बना रोड़ा, अब फिल्म के प्रमोशन का भी हिस्सा नहीं बनेंगी जायरा
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो के दौरान जो सवाल पूछते हैं वो कभी तो बहुत आसान होते हैं लेकिन कभी बहुत कठिन होते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं वे कैसे सवाल हैं, जो इस बार अमिताभ, कौन बनेगा करोड़पति 11 में पूछ सकते हैं?
*हाल ही में किस देश ने अपना पहला उपग्रह रावण 1 लांच किया है?
नेपाल
श्रीलंका
भूटान
इनमें से कोई नही
* इंडिया बिगिंस हियर किस राज्य के पर्यटन अभियान की टैगलाइन है?
पश्चिम बंगाल
पंजाब
राजस्थान
मध्यप्रदेश
* जावा, विजुअल बेसिक और लोगों किस प्रकार के विभिन्न प्रकार हैं?
फॉन्ट
कंप्यूटर के आकार
कंप्यूटर स्क्रीन
कंप्यूटर भाषाएं
* निम्न में से कौन सा उपकरण ओलंपिक खेल आयोजनों के नाम का हिस्सा है?
स्क्रूड्राइवर
हैमर
एक्स
जैक
* इनमें से किसका बच्चा 90 किग्रा प्रति दिन की दर से बढ़ सकता है?
अफ्रीकी हाथी
हिप्पोपोटैमस
ऑक्टोपस
ब्लू व्हेल
*मानव शरीर में, इनमें से किनकी संख्या 4 होती है?
फेफड़े
आंतें
गुर्दे
हार्ट चैंबर
*हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है ?
किराट कोहली
अक्षय कुमार
येरी मीना
इनमें से कोई नही
*हाल ही में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट स्ट्राइक का कोड नाम क्या घोषित किया गया है?
ऑपरेशन शौर्य
ऑपरेशन सामर्थ्य
ऑपरेशन बंदर
इनमें से कोई नही