×

ये टल्ली एक्टर्स: शराब पीकर बीच सड़क पर मचा चुके हैं हंगामा

जहां सितारों की अच्छी आदतें उनको जितना फेमस बनाती हैं, वही खराब आदतें उनको उतना ही बेज्जत भी कर देती हैं। आज आपको हम छोटे पर्दे के उन कलाकारों से रूबरु कराएंगे, जिन्होंने शराब के नशे में पब्लिकली बेज्जत हो चुके हैं।

Shreya
Published on: 1 Sept 2019 7:09 PM IST
ये टल्ली एक्टर्स: शराब पीकर बीच सड़क पर मचा चुके हैं हंगामा
X
चप्पल पहनकर चलाई गाड़ी, तो यहां देना पड़ेगा हजारों का जुर्माना

जहां सितारों की अच्छी आदतें उनको जितना फेमस बनाती हैं, वही खराब आदतें उनको उतना ही बेज्जत भी कर देती हैं। आज आपको हम छोटे पर्दे के उन कलाकारों से रूबरु कराएंगे, जिन्होंने शराब के नशे में पब्लिकली बेज्जत हो चुके हैं।

करण पटेल-

करण अपने गरम मिजाज के वजह से आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। करण ने शराब के नशे में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी की पार्टी में पहुंचकर हंगामा करने लगे। हालांकि उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी थी।

कपिल शर्मा-

कपिल शर्मा के शराब में टल्ली होने के किस्से से तो सब वाकिफ हैं, जब उन्होंने शराब के नशे में अपने सहयोगी सुनील ग्रोवर के साथ गाली-गलौज के साथ उनके ऊपर हाथ भी उठा दिया और जमकर बवाल किया। कपिल के इस हरकत के बाद ही सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ दिया था। हालांकि बाद में कपिल अपने किये पर शर्मिंदा भी थे।

सिद्धार्थ शुक्ला-

बालिका वधू फेम सिद्धार्थ भी इस लिस्ट में पिछे नहीं हैं। सिद्धार्थ भी पब्लिक प्लेस पर हंगामा कर चुके हैं। बताया जाता है कि सिद्धार्थ 2014 में न्यू ईयर में नशे में गाड़ी चला रहे थे और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और 2 हजार रुपये का जुर्माना भी भुगतना पड़ा।

अंकिता लोखंडे-

सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाने वाली इस अदाकारा को कौन नहीं जानता होगा। अंकिता ने एक पार्टी में जब अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत को किसी और लड़की के पास जाता देखा तो अंकिता ये बर्दाशत नहीं कर पाई और शराब पीकर सुशांत को खूब खरीखोटी सुनाई और यहां तक की सुशांत को गाली तक भी दे डाली। इसके बाद ये भी माना जाता है कि इसी वजह से दोंनो का ब्रेकअप हुआ लेकिन अंकिता ने ये बात मानने से इंकार कर दिया था।

राजा चौधरी-

इस लिस्ट में अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पहले पति भी शामिल हैं। श्वेता तिवारी के पति ने भी शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा किया था, जिसके लिए वो जेल भी जा चुके हैं।

इन कलाकारों की तरह और भी कलाकार हैं जो शराब के नशे में हंगामा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पागलपंती और मस्ती: ऐसे हैं ये देसी सांग्स, सुनते ही निकल आता है डांस



Shreya

Shreya

Next Story