×

इस अभिनेता की फिल्म ने मात्र 13 दिन में रच दिया इतिहास

सलमान खान का बॉलीवुड में अगर सिक्का चलता है तो उनमें दम भी है। ये बात एक बार फिर साबित हो गई है। जब कैटरीना कैफ के साथ उनकी फिल्म भारत अपने प्रदर्शन के दूसरे सप्ताह में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

राम केवी
Published on: 19 Jun 2019 6:49 PM IST
इस अभिनेता की फिल्म ने मात्र 13 दिन में रच दिया इतिहास
X
फिल्म भारत

सलमान खान का बॉलीवुड में अगर सिक्का चलता है तो उनमें दम भी है। ये बात एक बार फिर साबित हो गई है। जब कैटरीना कैफ के साथ उनकी फिल्म भारत अपने प्रदर्शन के दूसरे सप्ताह में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

हालांकि सच्चाई यह भी है कि इस फिल्म को इस क्लब में शामिल कराने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी है। लेकिन कहते हैं कि अंत भला तो सब भला।

सलमान खान कर रहे थे एक्सरसाइज और आ गया डॉगी

ऐसा इसलिए है, क्योंकि फिल्म भारत को लेकर पहले काफी उम्मीदें जताई जा रही थी। फिल्म का ओपनिंग डे का बिजनेस भी अच्छा हुआ। लेकिन इसके बाद ऐसा लगा कि फिल्म लोगों को अपनी ओर ज्याद खींच नहीं रही है।

इस मशहूर बॉलीवुड सिंगर ने सलमान खान को बताया ‘कागजी टाइगर’

हालांकि अन्य जगह के मुकाबले उत्तर के प्रशंसकों ने भारत को अच्छा प्यार दिया जिससे उसका परफार्मेंस सुधर गया। वरना दूसरी जगहों पर तो कहा जा रहा था कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 181.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। जबकि दूसरे सप्ताह मात्र 21 करोड़ रुपए का बिजनेस रहा जबकि मंगलवार तक फिल्म ने कुल 201.86 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

ऐसे बनी नंबर वन

दरअसल 2019 में रिलीज हुई फिल्मों पहले नंबर 1 पर ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी। फिल्म ने तीन हफ्तों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। फिल्म ने कुल 244 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, फिल्म भारत ने महज 13 दिन में 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वीक तक फिल्म विक्की कौशल की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दे। इसके बाद इस साल ‘केसरी’, ‘टोटल धमाल’ और ‘गल्ली बॉय’ ने सबसे ज्यादा कमाई की है।

राम केवी

राम केवी

Next Story