×

खतरे में ये एक्टर: दिनदहाड़े हुआ ऐसा, बीच सड़क गाड़ी रुकवाई, फिर...

कमलेश का किरदार निभा रहे एक्टर संजय चौधरी ने हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। जिसमें वो अपने पर बीती एक घटना के बारे में बता रहे हैं।

Monika
Published on: 28 Sept 2020 10:40 AM IST
खतरे में ये एक्टर: दिनदहाड़े हुआ ऐसा, बीच सड़क गाड़ी रुकवाई, फिर...
X
खतरे में ये एक्टर: दिनदहाड़े हुआ ऐसा, बीच सड़क गाड़ी रुकवाई, फिर...

छोटे पर्दे का कॉमेडी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' ने तो सभी को हंसाया है। इस शो के एक एक किरदार ने अपने कॉमेडी से सभी का दिल जीता हैं। लेकिन यह खबर जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको कुछ विचलित कर सकती हैं। इस शो में कमलेश का किरदार निभा रहे एक्टर संजय चौधरी ने हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। जिसमें वो अपने पर बीती एक घटना के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, संजय चौधरी का आरोप है कि उनपर दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। चौधरी का कहना है कि उनपर यह हमला लूटपाट के इरादे से हुई।

विडियो हुआ वायरल

संजय चौधरी ने इस मामले की एक विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है , जिसमें उन्होंने इस पूरी वारदात के बारे में बताया है। संजय के मुताबिक, जब वह मुंबई के मीरा रोड से गुजर रहे थे, उसी दौरान उनके साथ ये घटना घटी। वीडियो के जरिए संजय चौधरी ने सभी से सतर्क रहने की रिक्वेस्ट की है।

शूट पर जाते वक़्त हुआ ऐसा

संजय चौधरी ने बताया कि वे मीरा रोड से नायगांव 'हप्पू की उलटन पलटन' के शूटिंग सेट पर जा रहे थे। उस वक्त दोपहर के करीब ढाई बज रहे थे। वीडियो में संजय कहते हैं- 'मैं गाड़ी से हप्पू की उलटन-पलटन की शूटिंग के लिए जा रहा था तभी स्कूटी पर एक आदमी आया और उसने मेरी कार रुकवाई। इसके बाद उस शख्स ने खिड़की पर मारना और गालियां देना शुरू कर दिया। उसने मुझसे शीशा नीचे करवाया और गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा। मैं थो़ड़ा घबरा गया।'

20 हजार की मांग

गाड़ी तो मैं आराम से ही चला रहा था। गाड़ी कहीं टच भी नहीं हुई थी। मैं कुछ समझ नहीं सका और गाड़ी साइड में लगा दी। शख्स ने मुझसे शीशा नीचे करने को कहा। उसने विंडो से हाथ अंदर किया, गाड़ी का दरवाजा खोला और गाड़ी में आकर बैठ गया। उसने सबसे पहले मुझसे मेरा मोबाइल छीना, मुझसे कहा कि तूने मुझे मार दिया। मेरा बहुत निकसान हुआ है। युवक ने कहा कि मेरा 20 हजार का नुकसान हुआ है।इसके बाद दो-तीन अन्य लोग वहां आ गए और मुझसे एटीएम से 20 हजार निकालने को कहा।'

ये भी पढ़ेंः गोलियां से गूंजा चुनारः कंस्ट्रक्शन कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर पर हमला, एक की मौत

पुलिस को बताने की दी धमकी

जब मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं और मैं उन्हें इतने पैसे नहीं दे सकता तो उसने मुझसे कहा कि वो मेरा मोबाइल लेकर जा रहा है। इसका बाद उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी। उस समय मैं अकेला था, थोड़ा घबरा गया था। मैंने अपना वॉलेट निकाला और उसमें से पांच सौ और गाड़ी में पड़े दो सौ निकाले और उसको दे दिए। जिसके बाद उसने मुझे वहां से निकलने को कहा।'

ये भी पढ़ेंः भयानक युद्ध शुरू: टैंक-तोप के साथ उतरे सैनिक, दर्जनों की मौत, सैकड़ों घायल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story