×

Bawaal Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'बवाल'

Bawaal Release Date: बॉलीवुड स्टार किड वरुण धवन और जान्हवी कपूर बहुत जल्द एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों डायरेक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म "बवाल" में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 22 March 2023 7:29 PM IST
Bawaal Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की बवाल
X
Varun Dhawan and Janhvi Kapoor (Photo- Social Media)
Bawaal Release Date: बॉलीवुड स्टार किड वरुण धवन और जान्हवी कपूर बहुत जल्द एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों डायरेक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म "बवाल" में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। आज मेकर्स द्वारा इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

इस दिन थिएटरों में रिलीज होगी फिल्म

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म "बवाल" इसी साल अक्टूबर महीने में बड़े परदे पर दस्तक देगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर दी। मेकर्स की ओर से ट्वीट में लिखा गया, "राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी 'बवाल' के साथ वापस आ गए हैं। 6 अक्टूबर 2023 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उनका एपिक क्रिएकशन देखें." इसके साथ ही ट्वीट में फिल्म की पूरी टीम को भी टैग किया गया है।

पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे वरुण और जान्हवी

बता दें कि फिल्म "बवाल" के लिए एक फ्रेश जोड़ी को कास्ट किया गया है। अबतक वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने एकसाथ स्क्रीन शेयर नहीं किया है, यह पहली बार होगा जब दोनों परदे पर एकसाथ अपना मैजिक क्रिएट करते दिखेंगे। वहीं दर्शक भी इस फ्रेश जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।

पहले इस दिन रिलीज होने वाली थी फिल्म

मेकर्स ने आज "बवाल" की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, इससे पहले यह फिल्म इसी साल 7 अप्रैल को थिएटरों में रिलीज होने जा रही थी, लेकिन किसी कारणवश फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है और अब फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि फिल्म 6 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीएफएक्स के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है।

रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है "बवाल"

वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीति "बवाल" एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोमांस के साथ ही जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग विदेशों के साथ ही भारत के भी कई हिस्सों में की गई है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं। फिल्म "छिछोरे" के बाद नितेश तिवारी और साजिद नाडियाडवाला का ये दूसरा कोलाबोरेशन है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story