×

War Movie Review: ऋतिक और टाइगर की 'वॉर' इन पांच वजहों से होगी सुपरहिट!

(War Movie Review) ग्लैमरस वाणी कपूर, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन के कारण वॉर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर सकती हैl

Shreya
Published on: 30 Jun 2023 9:27 PM IST (Updated on: 30 Jun 2023 10:28 PM IST)
War Movie Review: ऋतिक और टाइगर की वॉर इन पांच वजहों से होगी सुपरहिट!
X


मुंबई: (War Movie Review) ग्लैमरस वाणी कपूर, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन के कारण वॉर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर सकती हैl

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईl

इस फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैंl फिल्म को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित थेl

इस फिल्म को देखने के पांच बड़े कारण इस प्रकार हैl


ऋतिक रोशन के क्लास से आपकी नहीं हटेगी नजर

फिल्म वॉर में सबसे स्टायलिश एक्टर ऋतिक रोशन हैl

पूरी फिल्म में उनपर से नजर नहीं हटतीl ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में जिस प्रकार अपने आपको कैरी किया हैl

आपको ऋतिक रोशन की फिल्म धूम 2 की याद दिलाएगाl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने धूम 2 से भी अच्छा काम किया हैंl

यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! लोगों में खुशी की लहर, जानें आपके शहर में क्या है भाव


टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के दमदार सीन

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म में जान डाल दी हैंl दोनों ने इस फिल्म पर जमकर पसीना बहाया हैl

फिल्म में ऋतिक और टाइगर का डांस हो या हाई ओक्टेन एक्शन सीन होंl

सभी पर दर्शकों की नजर अंत तक बनी रही और उन्हें दर्शकों ने खूब एन्जॉय कियाl


वाणी कपूर की शॉर्ट लेकिन ग्लैमरस मौजूदगी

फिल्म में वाणी कपूर ने छोटी लेकिन ग्लैमरस भूमिका निभाई हैंl इस फिल्म में ग्लैमर वाणी कपूर लाती हैl ऋतिक और वाणी का डांस सांग भी लोगों को बहुत पसंद आया हैंl एक गाने के लिए वाणी कपूर ने जिस प्रकार मेहनत की हैl वह पर्दे पर नजर आती हैंl

War के एक्शन सीन

फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस बात की पूरी कोशिश की है कि फिल्म के एक्शन सीन सभी को रियल और स्टायलिश लगेl

इसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर मंगाए थेl

जिन्होंने फिल्म को हॉलीवुड के लेवल का लुक देने में कड़ी मेहनत की हैंl

फिल्म के एक्शन सीन खासकर ऋतिक रोशन के हेलिकॉप्टर वाला सीन हों या टाइगर और ऋतिक के कार और बाइक चेसिंग के सीन हों सभी एक्शन सीन फिल्म के जान बनते नजर आते हैंl


War का लुक और बैकग्राउंड म्यूजिक

फिल्म वॉर का लुक और बैकग्राउंड म्यूजिक काफी क्लासी और विदेशी रखा गया हैl फिल्म को कई खूबसूरत देशों में शूट किया गया हैंl इसके चलते फिल्म के सीन और अच्छे लगते हैl

कुल मिलाकर दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: कमाल का फीचर: WhatsApp वालों के लिए बड़ी खुशखबरी




Shreya

Shreya

Next Story