×

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! लोगों में खुशी की लहर, जानें आपके शहर में क्या है भाव

अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे चेक कर सकते हैं । SMS के जरिए उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर SMS भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्‍यम से सूचित किया जाएगा ।

SK Gautam
Published on: 30 Jun 2023 4:54 PM IST
सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! लोगों में खुशी की लहर, जानें आपके शहर में क्या है भाव
X

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता महंगाई से परेशान है । 2 अक्टूबर यानी बुधवार को 2 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है । आज दिल्ली में पेट्रोल 74.61 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है । वहीं डीजल 67.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि सऊदी अरामको के तेल भंडारों पर हुए हमले के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे थे ।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.51 रुपये के स्तर पर रहा । वहीं डीजल का रेट भी क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.31 रुपये के स्तर पर देखा गया ।

SMS से ऐसे पता करें अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का भाव

अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे चेक कर सकते हैं । SMS के जरिए उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर SMS भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्‍यम से सूचित किया जाएगा ।

ग्राहक ऐसे करें SMS

इंडियन ऑयल ग्राहक- RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेजें ।

बीपीसीएल ग्राहकों- RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजें ।

एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा ।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं । पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है । इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है ।

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है । इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story