TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तांडव पर सूचना मंत्रालय हुआ अलर्ट, इस वजह से हो रहा बवाल पर बवाल

ऐसे प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज से सेक्स, हिंसा, मादक पदार्थ, घृणा और अश्लीलता से भरी हुई होती है। इतना ही नहीं ये फिल्में और वेब सीरिज हिन्दू धार्मिक भावनाओं को भी लगातार चोट पहुंचा रही है।

suman
Published on: 18 Jan 2021 4:46 PM IST
तांडव पर सूचना मंत्रालय हुआ अलर्ट, इस वजह से हो रहा बवाल पर बवाल
X

नई दिल्ली :वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। मामला ने इतना तूल पकड़ा कि अब सरकार को भी दखल देना पड़ा है। यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तमाम शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ऐमजॉन प्राइम से इस पर जवाब मांगा है। ट्विटर हैशटैग तांडव ट्रेंड करने लगा है। लोग इसे बैन करने की मांग करने लगे हैं। आइए समझते हैं कि आखिर इस वेब सीरीज पर कैसा 'तांडव' मचा है। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी-स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है।

अब आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलर्ट हो गया है। आज शाम तक OTT पर आपत्तिजनक कंटेंट और तांडव वेब सीरीज को लेकर मंत्रालय फैसला ले सकले सकता है।

विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

तांडव वेब सीरीज को लेकर हो रहे विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में आज बैठक हुई। सरकार पहले ही साफ कह चुकी है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले फिल्म या कंटेट को लेकर सेल्फ रगुलेशन कोड बनाए। अगर OTT प्लेटफार्म अपने लिए सेल्फ रेगुलेशन कोड नहीं बनाते हैं तो फिर सरकार कोड बनाने पर विचार कर सकती है।

यह पढ़ें...11 बहुओं ने बनवाया सास का मंदिर, सोने के गहनों से किया श्रृंगार, रोज करती हैं पूजा

गाइडलाइन्स का पालन

क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती। मंत्रालय के सूत्रों का मानना है कि कोरोना आपदा के कारण ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। अगर यही फिल्में बड़े पर्दे या टीवी पर रिलीज होती तो इन्हें सीबीएफसी (CBFC और Cable TV Regulation Act) के गाइडलाइन्स का पालन करना होता।

तांडव वेब सीरीज

ट्विटर पर बवाल होने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। उन्होंने तांडव वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है। पत्र में मंत्री ने लिखा है, ''देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म के चलन से लगातार वेब सीरिज का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज से सेक्स, हिंसा, मादक पदार्थ, घृणा और अश्लीलता से भरी हुई होती है। इतना ही नहीं ये फिल्में और वेब सीरिज हिन्दू धार्मिक भावनाओं को भी लगातार चोट पहुंचा रही है।

यह पढ़ें...सलमान लड़ाई की वजह: रवीना हो गई थी गुस्से से लाल, सेट पर हुआ था बवाल

हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया

अभी हाल में अमेजन वीडियो प्राइम पर तांडव वेब सीरिज आई है जिसमें निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।यह पहली बार नहीं हो रहा है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर लगातार हिन्दुओं की भावनाओं पर चोट पहुंचायी जा रही है। अतः आपसे अनुरोध है कि तांडव वेब सीरिज पर तत्काल रोक लगाए जाए और ओटीटी प्लेटफॉर्म व इन पर चल रही फिल्में और वेब सीरीज के नियंत्रण के लिए ठोस कानून बनाय जाएं।



\
suman

suman

Next Story