×

कौन हैं प्रेरणा का मिस्टर बजाज, 'कसौटी जिंदगी में' किसकी होगी एंट्री!

कौन हैं प्रेरणा का मिस्टर बजाज, 'कसौटी जिंदगी में' किसकी होगी एंट्री!

Vidushi Mishra
Published on: 19 May 2019 10:12 AM IST
कौन हैं प्रेरणा का मिस्टर बजाज, कसौटी जिंदगी में किसकी होगी एंट्री!
X

मुम्बई: कुछ ही समय पहले हमने आपको बताया था, के कोमोलिका उर्फ हिना खान शो से निकलने वाली हैं। लेकिन हिना के शो से जाने से पहले ही एकता और उनकी टीम ने आगे का ट्विस्ट तैयार कर रखा था, और वो ये के कोमोलिका के जाने के बाद एंट्री होगी मिस्टर बजाज की।

आपको याद दिला दूँ के पहले वाले कसौटी में मिस्टर बजाज की भूमिका रोनित रॉय ने निभाई थी, और उन्होंने इस किरदार को इतने अच्छे से निभाया था के मिस्टर बजाज आज भी सबको याद हैं।

यह भी देखें... केदारनाथ की जिस गुफा में मोदी ने की साधना, वहां रोज का है इतना किराया

एकता कपूर ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था के ‘रोनित रॉय को अलविदा कहने का और नए मिस्टर बजाज के आने का टाइम आ चुका है’। और जब से एकता ने ये की घोषणा की थी तभी से हम ये जानने के लिए बहुत उत्सुक थे, के ये आइकोनिक किरदार कौन निभाएगा।

पहले कहा जा रहा था के करण वाही को मिस्टर बजाज के लिए चुना गया है, लेकिन अब करण सिंह ग्रोवर को मिस्टर बजाज की भूमिका निभाने के लिए फाइनलाईज कर लिया गया है।

एक सोर्स ने बताया.....

करण कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने की प्रोसेस में हैं, जिसके बाद वह 17 मई से शूटिंग शुरू करेंगे। उनका किरदार जल्द ही शो में एंट्री लेगा और ये देखना दिलचस्प होगा के करण की केमिस्ट्री एरिका के साथ कैसी रहती है।

यह भी देखें... पीएम मोदी ने ध्यान-साधना करने के बाद किये केदारनाथ के दर्शन

दिलचस्प बात तो ये है के करण पहले वाले कसौटी का भी हिस्सा थे। पहले वह प्रेरणा की बेट स्नेहा उर्फ़ जेनिफर विंगेट के पति के किरदार में थे।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story